अमित शाह ने दी राहुल गांधी को चुनौती, कहा-अगर बीजेपी ने किसी उद्योगपति का कर्ज माफ किया है तो देश को बताएं

By भाषा | Published: April 19, 2018 11:33 PM2018-04-19T23:33:47+5:302018-04-19T23:33:47+5:30

राहुल की ओर से जीएसटी को 'गब्बर सिंह टैक्स' कहे जाने पर शाह ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष को इस तरह जीएसटी के बारे में नहीं कहना चाहिए क्योंकि शौचालयों के निर्माण , सीमा सुरक्षा को मजबूत बनाने और अंतरिक्ष में उपग्रहों को भेजने में इसका इस्तेमाल हो रहा है। 

Amit Shah challenge to Rahul Gandhi says, If the BJP waived the debt of an industrialist then tell the country | अमित शाह ने दी राहुल गांधी को चुनौती, कहा-अगर बीजेपी ने किसी उद्योगपति का कर्ज माफ किया है तो देश को बताएं

अमित शाह ने दी राहुल गांधी को चुनौती, कहा-अगर बीजेपी ने किसी उद्योगपति का कर्ज माफ किया है तो देश को बताएं

बेंगलूरू, 19 अप्रैल: बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने गुरुवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को चुनौती दी कि देश को 'गुमराह' करने की बजाय वह सार्वजनिक तौर पर बताएं कि क्या बीजेपी सरकार ने एक भी उद्योगपति का कर्ज माफ किया है। यहां व्यापार एवं उद्योग जगत के नेताओं से मुखातिब शाह ने कहा , 'मैं ( चुनाव प्रचार के दौरान ) यहां राहुल गांधी के भाषण सुन रहा था। वह कहते रहते हैं कि मोदी सरकार किसानों का कर्ज माफ नहीं करती लेकिन उद्योगपतियों के कर्ज माफ कर देती है।' 

राहुल को चुनौती देते हुए शाह ने कहा , 'यदि नरेंद्र मोदी सरकार ने किसी उद्योगपति का कर्ज माफ किया है तो उन्हें देश को गुमराह करने की बजाय वह सार्वजनिक तौर पर बताएं।' शाह ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष को कर्ज माफी और फंसे हुए कर्ज ( एनपीए ) के बीच का फर्क नहीं पता। उन्होंने कहा , 'इसके ( समझ की कमी के ) कारण वह देश को गुमराह कर रहे हैं ..... यदि वह विश्वेश्वरैया के नाम का भी उच्चारण कर लें तो काफी होगा।'

शाह संभवत : राहुल की ओर से भारत रत्न से सम्मानित इंजीनियर एम विश्वेश्वरैया के नाम का कथित तौर पर गलत उच्चारण किए जाने की तरफ इशारा कर रहे थे। वस्तु एवं सेवा कर ( जीएसटी ) के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में शाह ने कहा , 'जीएसटी में कुछ समस्याएं हैं , लेकिन यह स्थायी नहीं है। नियमित तौर पर बैठक करने वाली जीएसटी परिषद समस्याएं सुलझा रही है। यह ऐसा करना जारी रखेगी।' 

राहुल की ओर से जीएसटी को 'गब्बर सिंह टैक्स' कहे जाने पर शाह ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष को इस तरह जीएसटी के बारे में नहीं कहना चाहिए क्योंकि शौचालयों के निर्माण , सीमा सुरक्षा को मजबूत बनाने और अंतरिक्ष में उपग्रहों को भेजने में इसका इस्तेमाल हो रहा है। 

Web Title: Amit Shah challenge to Rahul Gandhi says, If the BJP waived the debt of an industrialist then tell the country

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे