अखिलेश की शर्त मंजूर नहीं, मैंने उन्हें कई मौके दिए, हम अब कभी नहीं जाएंगे सपा मेंः शिवपाल यादव

By भाषा | Published: October 3, 2019 04:34 PM2019-10-03T16:34:51+5:302019-10-03T16:41:26+5:30

जसवंत नगर सीट से सपा विधायक शिवपाल ने विधानसभा के विशेष सत्र में अपने संबोधन के बाद संवाददाताओं से बातचीत में एक सवाल पर कहा कि सपा आखिर क्यों उनकी विधानसभा सदस्यता समाप्त करने की याचिका वापस लेने की बात कर रही है।

Akhilesh's condition is not acceptable, I gave him many opportunities, we will never go to SP now: Shivpal Yadav | अखिलेश की शर्त मंजूर नहीं, मैंने उन्हें कई मौके दिए, हम अब कभी नहीं जाएंगे सपा मेंः शिवपाल यादव

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से नाराजगी के बाद शिवपाल ने पिछले साल प्रगतिशील समाजवादी पार्टी का गठन किया था। 

Highlightsउनसे सपा में वापसी करने की स्थिति में उन्हें अयोग्य घोषित करने की याचिका वापस लेने की सपा की शर्त के बारे में पूछा गया था।शिवपाल ने कहा कि उन्होंने सपा को बहुत मौके दिए लेकिन अब उन्होंने अपनी प्रगतिशील समाजवादी पार्टी बना ली है।

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और सपा से विधायक शिवपाल सिंह यादव ने गुरुवार को संकेत दिया कि वह विधानसभा की सदस्यता के लिए अयोग्य घोषित करने की याचिका वापस लेने के संबंध में सपा द्वारा की गई पेशकश को मंजूर नहीं करेंगे।

जसवंत नगर सीट से सपा विधायक शिवपाल ने विधानसभा के विशेष सत्र में अपने संबोधन के बाद संवाददाताओं से बातचीत में एक सवाल पर कहा कि सपा आखिर क्यों उनकी विधानसभा सदस्यता समाप्त करने की याचिका वापस लेने की बात कर रही है।

उनसे सपा में वापसी करने की स्थिति में उन्हें अयोग्य घोषित करने की याचिका वापस लेने की सपा की शर्त के बारे में पूछा गया था। शिवपाल ने कहा कि उन्होंने सपा को बहुत मौके दिए लेकिन अब उन्होंने अपनी प्रगतिशील समाजवादी पार्टी बना ली है।

विधानसभा में सपा और विपक्ष के नेता रामगोविंद चौधरी ने पिछले महीने शिवपाल की सपा से विधानसभा सदस्यता समाप्त करने की अर्जी दी थी। हाल में उन्होंने बलिया में संवाददाताओं से कहा था कि अगर शिवपाल अपनी पार्टी खत्म कर सपा में शामिल हो जाएं तो उनकी अयोग्यता संबंधी अर्जी वापस ली जा सकती है।

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से नाराजगी के बाद शिवपाल ने पिछले साल प्रगतिशील समाजवादी पार्टी का गठन किया था। 

Web Title: Akhilesh's condition is not acceptable, I gave him many opportunities, we will never go to SP now: Shivpal Yadav

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे