जीत के बाद अखिलेश ने दिया मायावती को धन्यवाद, कहा जो सरकार जनता को दुख देती है, जनता उसको सही जवाब देती है

By स्वाति सिंह | Published: March 14, 2018 06:27 PM2018-03-14T18:27:15+5:302018-03-14T19:02:19+5:30

अखिलेश यादव ने कहा कि महत्वपूर्ण लड़ाई में मायावती से उन्हें पूर्ण समर्थन मिला है।

Akhilesh Yadav thanks Mayawati after winning the by-election | जीत के बाद अखिलेश ने दिया मायावती को धन्यवाद, कहा जो सरकार जनता को दुख देती है, जनता उसको सही जवाब देती है

जीत के बाद अखिलेश ने दिया मायावती को धन्यवाद, कहा जो सरकार जनता को दुख देती है, जनता उसको सही जवाब देती है

लखनऊ, 14 मार्च: उत्तर प्रदेश गोरखपुर, फूलपुर में उपचुनाव में मिली जबरदस्त जीत बाद समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो अखिलेश यादव ने बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो को मायावती का धन्यवाद दिया है साथ उन्होंने कहा कि इस महत्वपूर्ण लड़ाई में हमे उनका पूर्ण समर्थन मिला है। इसके साथ ही अखिलेश ने कहा कि गरीब किसान, मजदूर, नौजवान महिलाएं हर किसी का मैं धन्यवाद देना चाहता हूं।





अखिलेश ने कहा 'मैं कांग्रेस पार्टी, निषाद पार्टी, पीस पार्टी और जितने भी हमारे कम्यूनिस्ट दल है। उन्होंने हमारा सहयोग किया में उन सभी को धन्यवाद करता हूं। उन्होंने आगे कहा कि सभी दलों ने समय-समय पर हमें अपना समर्थन दिया। यह परिणाम इन सभी की मेहनत का ही नतीजा है। अखिलेश ने कहा कि जो सरकार जनता को दुःख देती है, जनता उसको सही जवाब देती है। अच्छे दिन तो आए नहीं, जनता एक हो गई और बीजेपी के बुरे दिन लाने का काम किया है। 

अखिलेश ने कहा 'गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा क्षेत्र के लाखों लोगों ने हमें वोट दिया है'। उन्होंने कहा कि यूपी के लोकसभा के चुनाव से हमेशा राजनीतिक संदेश निकलते है। दोनों ही महत्वपूर्ण क्षेत्र की जनता में इतनी नाराजगी है, सोचिए आने वाले लोकसभा चुनाव में क्या हाल होगा। जीएसटी और नोटबंदी पर चर्चा करते हुए अखिलेश ने कहा कि इसकी वजह से लोगों कारोबार और रोजगार छीन लिया है। उन्होंने कहा कि सरकार ने राज्य में संविधान की धज्जियां उड़ा रखी है। अभी तक ऐसा कोई सीएम या पार्टी ऐसी नहीं है जिसने संविधान की धज्जियां उड़ाई हो। अगर किसी ने सदन में ये कहा हो कि मैं हिंदू हूं और मैं ईद नहीं मनाता हूं एनकाउंटर कर दो किसी भी हद तक जाना पड़े तो जाओ हमने कभी अपने आप को बैकवर्ड नहीं समझा है। अखिलेश ने कहा कि चुनाव से पहले हमारे और बीएसपी के गठबंधन को सांप छछुंदर का गठबंधन कहा गया था। इसके साथ ही चोर-चोर का गठबंधन हुआ है  इस सीमा तक गए की कहा गया कि औरंगजेब की पार्टी है समाजवादी पार्टी कहा गया यूपी के मजदूर किसान दलित ने हमारी जो मदद की है उसका यह परिणाम है  यह सपना बहुत पुराना सपना पूरा होता नजर आ रहा है  आबादी में जो ज्यादा हो मेहनत करने वाले ज्यादा  हो उन्हीं को कीड़े मकोड़े जैसे लोग कह दिया जाए तो ऐसे ही परिणाम आएगे।  जो बड़े बड़े वादे किए गए थे वो एक भी वादा पूरा नहीं किया गया है। 

 

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा सीटों पर हुए उपचुनावों में बड़ा उलटफेर हुआ है। समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी ने बसपा के समर्थन से दोनों सीटों पर बड़ी बढ़त बनाई हुई है। फूलपुर से सपा के नागेंद्र पटेल बीजेपी के कौशलेंद्र पटेल से आगे चल रहे हैं। गोरखपुर से प्रवीण निषाद ने बीजेपी प्रत्याशी उपेंद्र नाथ शुक्ल को हराया। 
 

Web Title: Akhilesh Yadav thanks Mayawati after winning the by-election

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे