राज्यसभा की तीन सीटों के लिए आम आदमी पार्टी में मचे घमासान के बीच है आप नेता संजय सिंह का नाम एक सिट के लिए लगभग तय कर दिया गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक नाम तय होने के बाद संजय सिंह 4 जनवरी को अपना नामांकन दाखिल करेंगे। वहीं बची हुई दो सीटों पर नाम तय न होने से गहमा-गहमी बरकरार है।
मीडिया रिपोर्ट्स की मुताबिक, इन दोनों सीटो पर पार्टी हाइकमान में जारी मंथन के बीच इस बात के भी कयास लगाए जा रहे हैं कि बाहर से भी किसी व्यक्ति को लाया जा सकता है। वहीं राज्यसभा सीट को लेकर कुमार विश्वास और मुख्यमंत्री केजरीवाल के बीच तकरार बरकरा नजर आ रही है। अपने नाम पर सहमति न बनने से नाराज कुमार विश्वास अपने आपको अभिमन्यु बता रहे हैं।
राज्यसभा का टिकट न मिलने से नाराज विश्वास समर्थकों में खासा रोष देखने को मिल रहा। पार्टी कार्यलय पर धरने पर बैठे अपने समर्थकों को कुमार ने ट्वीट कर कहा, "मैनें आप सब से सदा कहा है, पहले देश, फिर दल, फिर व्यक्ति मुख्यालय पर जमा कार्यकर्ताओं से निवेदन है कि स्वराज, पारदर्शिता के मुद्दों के लिए संघर्ष करें,मेरे हित-अहित के लिए नही। स्मरण रखिए अभिमन्यु के वध में भी उसकी विजय है।"