लाइव न्यूज़ :

आपातकाल के 45 साल: PM मोदी ने कहा- लोकतंत्र की रक्षा के लिए बलिदान देने वालों को देश कभी नहीं भूल पाएगा

By अनुराग आनंद | Updated: June 25, 2020 13:50 IST

पीएम नरेंद्र मोदी ने आज आपातकाल को याद करते हुए कहा कि इस दौरान जिन लोगों ने त्याग और बलिदान किया है उसे देश नहीं भूल पाएगा।

Open in App
ठळक मुद्देभाजपा के कई नेताओं ने आपातकाल के 45 साल पूरे होने पर कांग्रेस पर हमला किया है।25 जून 1975 को तत्कालीन पीएम इंदिरा गांधी ने देश में इमर्जेंसी लगाई थी।गृह मंत्री अमित शाह ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस में लोकतंत्र नहीं।

नई दिल्ली: देश में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा आपातकाल लगाए जाने के 45 साल पूरे हो गए हैं। आपातकाल की बरसी पर पीएम नरेंद्र मोदी ने एक वीडियो ट्वीट कर कहा कि आज से ठीक 45 वर्ष पहले देश पर आपातकाल थोपा गया था।

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि उस समय भारत के लोकतंत्र की रक्षा के लिए जिन लोगों ने संघर्ष किया, यातनाएं झेलीं, उन सबको मेरा शत-शत नमन! उनका त्याग और बलिदान देश कभी नहीं भूल पाएगा।

अमित शाह ने भी आपातकाल के 25 साल पूरे होने पर कांग्रेस पर किया हमला-

इसके अलावा, गृह मंत्री अमित शाह ने इंदिरा गांधी द्वारा 1975 में लगाए गए आपातकाल के 45 साल पूरे होने के मौके पर कांग्रेस पर निशाना साधा है।

अमित शाह ने ट्वीट कर कहा है कि 45 साल पहले आज के ही दिन एक परिवार के सत्ता के लालच के कारण देश में आपातकाल लगाया गया था और रातों-रात पूरे देश को जेल में बदल दिया गया था।

साथ ही अमित शाह ने लिखा कि एक विपक्षी पार्टी होने के नाते कांग्रेस को खुद से पूछना चाहिए कि अब भी आपातकाल वाली मानसिकता क्यों है।

अमित शाह ने गुरुवार एक के बाद एक कई ट्वीट किए और कांग्रेस पर हमला बोला। अमित शाह ने पहला ट्लीट करते हुए लिखा, 45 साल पहले सत्ता की खातिर एक परिवार के लालच ने आपातकाल लागू कर दिया। रातों रात देश को जेल में बदल दिया गया गया। प्रेस, अदालतें, भाषण... सब खत्म हो गए। गरीबों और दलितों पर अत्याचार किए गए।' 

जेपी नड्डा ने कहा- 'उन सब को नमन जिन्होंने आपाताकल का जमकर विरोध किया'

स्वतंत्र भारत में आज ही के दिन 1975 में देश में आपातकाल लगाने की घोषणा की गई थी। इस दिन को भारतीय जनता पार्टी (BJP) और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने काला अध्याय के तौर पर याद किया है।

बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने लिखा, ''भारत उन सभी महानुभावों को नमन करता है, जिन्होंने भीषण यातनाएं सहने के बाद भी आपातकाल का जमकर विरोध किया। ये हमारे सत्याग्रहियों का तप ही था, जिससे भारत के लोकतांत्रिक मूल्यों ने एक अधिनायकवादी मानसिकता पर सफलतापूर्वक जीत प्राप्त की।''

जेपी नड्डा ने आपातकाल को काला अध्याय बताते हुए कहा, वर्ष 1975 में आज ही के दिन निहित राजनीतिक स्वार्थों की पूर्ति के लिए तत्कालीन सरकार द्वारा आपातकाल की घोषणा कर सरकार के खिलाफ बोलने को वालों को जेल में डाल दिया गया था। देशवासियों के मूलभूत अधिकारों को छीनकर कर अखबारों के दफ्तरों पर ताले लगाए गए थे। 

जेपी नड्डा ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, कांग्रेस द्वारा थोपे गए शर्मनाक आपातकाल की बरसी पर मैं उन सभी राष्ट्रभक्तों को नमन करता हूं, जिन्होंने घोर अन्याय और यातनाएं सहने के बावजूद लोकतंत्र की हत्या करने वालों के सामने घुटने नहीं टेके।

टॅग्स :नरेंद्र मोदीइंडियाकांग्रेस
Open in App

संबंधित खबरें

ज़रा हटकेपाकिस्तानी महिला ने पीएम मोदी से लगाई मदद की गुहार, पति के दिल्ली में दूसरी शादी करने का किया दावा

भारतगोवा के नाइट क्लब में भीषण आग, 25 लोगों की गई जान; जानें कैसे हुआ हादसा

भारतGoa Fire: गोवा नाइट क्लब आग मामले में पीएम ने सीएम सावंत से की बात, हालातों का लिया जायजा

कारोबारPetrol Diesel Price Today: संडे मॉर्निंग अपडेट हो गए ईंधन के नए दाम, फटाफट करें चेक

भारतगोवा अग्निकांड पर पीएम मोदी और राष्ट्रपति ने जताया दुख, पीड़ितों के लिए मुआवजे का किया ऐलान

राजनीति अधिक खबरें

राजनीतिDUSU Election 2025: आर्यन मान को हरियाणा-दिल्ली की खाप पंचायतों ने दिया समर्थन

राजनीतिबिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मिलीं पाखी हेगड़े, भाजपा में शामिल होने की अटकलें

राजनीतिBihar voter revision: वोटरों की सही स्थिति का पता चलेगा, SIR को लेकर रूपेश पाण्डेय ने कहा

राजनीतिबिहार विधानसभा चुनावः बगहा सीट पर बीजेपी की हैट्रिक लगाएंगे रुपेश पाण्डेय?

राजनीतिगोवा विधानसभा बजट सत्रः 304 करोड़ की 'बिना टेंडर' परियोजनाओं पर बवाल, विपक्ष का हंगामा