Year Ender 2018: ये हैं इस साल के सबसे महंगे स्मार्टफोन, कीमत है 1 लाख से ज्यादा

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: December 31, 2018 03:36 PM2018-12-31T15:36:33+5:302018-12-31T15:36:33+5:30

Next

साल 2018 स्मार्टफोन बाजार में के लिए काफी खास रहा। स्मार्टफोन कंपनियों ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन को इस साल लॉन्च किए जो काफी महंगे हैं। इनमें एप्पल, हुआवे, सैमसंग, गूगल जैसी कंपनियां शामिल है। ये प्रीमियम स्मार्टफोन हैं। आइए इन स्मार्टफोन के बारे में जानते हैं।

list of Most Expensive smart Phones in 2018 | list-of-most-expensive-smart-phones-in-2018 | Latest technology Photos at Lokmatnews.in

Pixel 3XL स्मार्टफोन के ज्यादातर फीचर पिक्सल 3 स्मार्टफोन जैसे ही हैं। अंतर सिर्फ इसके डिस्प्ले साइज और बैटरी में है। पिक्सल 3 XL में 6.3 इंच का QHD+ (2960x1440 पिक्सल्स) फ्लेक्सिबल OLED डिस्प्ले है, जिसका एस्पेक्ट रेशियो 18:5:9 है। इसमें HDR सपॉर्ट और 100,000:1 कॉन्ट्रास्ट रेशियो जैसे फीचर्स दिए गए हैं। बात की जाए बैटरी की तो इसमें फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट वाली 3430mAh की बैटरी लगी है। कंपनी का दावा है कि एक बार चार्ज करने के बाद यह 7 घंटे 15 मिनट तक चलेगी। 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 78,500 रुपये है।

Huawei Mate 20 Pro स्मार्टफोन में 6.39 इंच (1440x3120 pixels) ओलेड डिस्प्ले पैनल है। फोन में हुवावे का किरिन 980 मोबाइल प्रोसेसर है। फोन में 6 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी रैम/256 जीबी स्टोरेज के विकल्प मिलते हैं। फोटोग्राफी के लिए Huawei Mate 20 Pro में लाइका ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें अपर्चर एफ/1.8 के साथ 40 मेगापिक्सल वाइड-ऐंगल लेंस, अपर्चर एफ/2.2 के साथ 20 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस, अपर्चर एफ/2.4 के साथ 8 मेगापिक्सल टेलिफोटो लेंसर दिया गया है। फ्रंट कैमरा 24 मेगापिक्सल है जो अपर्चर एफ/2.0 के साथ आता है और 3डी डेप्थ-सेंसिंग कैमरा सपॉर्ट करता है। हैंडसेट को पावर देने के लिए 4200mAh बैटरी दी गई है जो हुआवे सुपरचार्ज टेक्नोलॉजी सपोर्ट करती है। स्मार्टफोन एंड्रॉयड पाई पर काम करता है। इसकी शुरुआती कीमत 69,990 रुपये है।

Apple ने इस साल अपना नया आईफोन एक्स एस मैक्स लॉन्च किया है। नए आईफोन में 6.5 इंच का डिस्प्ले मिलता है। इस फोन में ए12 बिओनिक चीप दिया गया है। इसमें 12 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। जबकि फ्रंट में 7 मेगापिक्सल का कैमरा है। इस फोन के 64 स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1.09 लाख रुपये है।

OnePlus 6T में 6.41 इंच का फुल-एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले है। इसमें ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। फोन में 6 जीबी और 8 जीबी रैम दिए गए हैं। OnePlus 6T की इनबिल्ट स्टोरेज के दो विकल्प हैं- 128 जीबी और 256 जीबी। ड्यूल-सिम OnePlus 6T एंड्रॉयड 9.0 पाई पर आधारित ऑक्सीजन ओएस पर चलेगा। OnePlus 6T में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप है। प्राइमरी सेंसर 16 मेगापिक्सल का है। इसके साथ जुगलंबदी में 20 मेगापिक्सल का Sony IMX376K सेंसर दिया गया है। OnePlus 6T का फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्सल का है। फोन में 3,700 एमएएच की बैटरी है जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

सैमसंग गैलेक्सी नोट 9 में 6.4 इंच क्वाड एचडी+ सुपर एमोलेड इनफिनिटी डिस्प्ले 2.0 डिस्प्ले मिलेगा। भारत में यह हैंडसेट एक्सीनॉस 9810 प्रोसेसर (2.7GHz + 1.7GHz) वेरिएंट में उपलब्ध है। सैमसंग ने नोट 9 के दो वेरिएंट लॉन्च किए हैं- 6 जीबी एलपीडीडीआर 4 रैम/ 128 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी एलपीडीडीआर 4 रैम और 512 जीबी रैम। Galaxy Note 9 में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। दोनों ही सेंसर 12 मेगापिक्सल के होंगे जिनका अर्पचर (एफ/1.5-एफ/2.4) होगा। Samsung Galaxy Note 9 में 4000 एमएएच की बैटरी है। स्मार्टफोन के 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 67,900 रुपये और 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 84,900 रुपये है।