Xiaomi Redmi Note 6 Pro कितना है खास, तस्वीरों में जानें फोन के खास फीचर्स

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: November 22, 2018 05:36 PM2018-11-22T17:36:38+5:302018-11-22T17:36:38+5:30

Next

शाओमी ने अपने बहुप्रतिक्षित स्मार्टफोन Redmi Note 6 Pro को भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी का यह पहला स्मार्टफोन है जिसमें 4 चार कैमरे दिए गए हैं। बता दें कि रेडमी नोट 6 प्रो कंपनी के पॉपुलर स्मार्टफोन Xiaomi Redmi Note 5 Pro का अपग्रेड वेरिएंट है।

शाओमी रेडमी नोट 6 प्रो में 6.26 इंच फुलएचडी+ 2280×1080 पिक्सल रेजॉलूशन है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। स्क्रीन डेनसिटी 403 पीपीआई है।

यह हाइब्रिड ड्यूल सिम डिवाइस ड्यूल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट सेंसर व इन्फ्रारेड सेंसर भी है। स्मार्टफोन ड्यूल सिम ड्यूल वीओएलटीई सपॉर्ट करता है यानी एक साथ दोनों सिम स्लॉट पर 4जी वीओएलटीई सिम का इस्तेमाल किया जा सकता है।

शाओमी ने फोन में 4 जीबी और 6 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज दी है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ा सकते हैं।

Xiaomi Redmi Note 6 Pro में डिस्प्ले नॉच डिज़ाइन दी गई है और इसमें ड्यूल फ्रंट कैमरा भी हैं। शाओमी के इस स्मार्टफोन को ऐल्युमिनियम यूनिबॉडी से बनाया गया है और इसमें रियर पर वर्टिकल ड्यूल रियर कैमरा है। यह हाइब्रिड ड्यूल सिम डिवाइस ड्यूल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है।

Xiaomi Redmi Note 6 Pro में डिस्प्ले नॉच डिज़ाइन दी गई है और इसमें ड्यूल फ्रंट कैमरा भी हैं। शाओमी के इस स्मार्टफोन को ऐल्युमिनियम यूनिबॉडी से बनाया गया है और इसमें रियर पर वर्टिकल ड्यूल रियर कैमरा है।

फोन में 1.8 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर दिया गया है।

कंपनी का यह पहला स्मार्टफोन है जिसमें 4 चार कैमरे दिए गए हैं। इसमें रियर पर वर्टिकल ड्यूल रियर कैमरा है। यह हाइब्रिड ड्यूल सिम डिवाइस ड्यूल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है।

फोन में आगे की तरफ 20 मेगापिक्सल प्राइमरी व 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसिंग सेकंडरी सेटअप दिया गया है। कंपनी का कहना है कि दोनों कैमरे एआई फीचर्स से लैस हैं और इनमें एआई पोर्ट्रेट व सीन डिटेक्शन जैसे फीचर्स मिलते हैं।

डिस्प्ले की सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास मिलता है। स्क्रीन डेनसिटी 403 पीपीआई है। फोन में 1.8 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर दिया गया है।