इन स्मार्टफ़ोन्स का रेडिएशन है सबसे खतरनाक, Xiaomi, OnePlus, Google pixel फ़ोन हैं शामिल

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: February 13, 2019 05:41 PM2019-02-13T17:41:51+5:302019-02-13T17:41:51+5:30

Next

जर्मन फेडलर ऑफिस ऑफ रेडिएशन प्रोटेक्शन की ओर से किए गए रिसर्च में सबसे ज्यादा और सबसे कम रेडिएशन पैदा करने वाले स्मार्टफोन का खुलासा हुआ है, जिसमें आकंड़ें चौकाने वाले हैं। हाल ही में जारी हुई लिस्ट में उन हैंडसेट के नाम शुमार हैं जिनसे सबसे ज्यादा रेडिएशन निकलता है।

Online Statistics and marketing firm,Statista के इस लिस्ट में उन 16 स्मार्टफोन के नाम दिए गए हैं जिनमें सबसे ज्यादा रेडिएशन निकलता है।

हैरान करने वाली बात यह है कि सबसे ज्यादा रेडिएशन पैदा करने वाले डिवाइस की लिस्ट में सबसे पहला नाम Xiaomi और OnePlus का है। वहीं, सबसे कम रेडिएशन की लिस्ट में Samsung का नाम शामिल है। सैमसंग गैलेक्सी नोट 8 का स्पेसिफिक अब्जॉर्प्शन रेट (SAR) 0.17 वाट प्रति किलोग्राम है।

Statista द्वारा जारी किए गए रिपोर्ट के मुताबिक Xiaomi Mi A1 सबसे टॉप पर है। इसका रेडिएशन अब्जॉर्प्शन रेट (SAR) 1.74 वाट प्रति किलोग्राम है।

जबकि OnePlus 5T इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर मौजूद है। इसका स्पेसिफिक अब्जॉर्प्शन रेट (SAR) 1.68 वॉट प्रति किग्रा है। Mi Max 3 तीसरे और OnePlus 6T चौथे नंबर पर है।

HTC, Google, Apple, Sony और ZTE के स्मार्टफोन भी इस लिस्ट में शामिल हैं।

इस लिस्ट में प्रीमियम मॉडल जैसे कि Google Pixel 3 XL, Pixel 3 और Apple iPhone 8 भी हैं।

लिस्ट में iPhone 7 का नाम भी शामिल है, इसका स्पेसिफिक अब्जॉर्प्शन रेट (SAR) 1.38 वॉट प्रति किग्रा है।