Redmi Note 7 के ये 5 खास फीचर्स है जबरदस्त, भारतीय बाजार में जल्द तहलका मचाएगा ये स्मार्टफोन

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: January 15, 2019 11:11 AM2019-01-15T11:11:36+5:302019-01-15T11:11:36+5:30

Next

चीनी कंपनी शाओमी ने 10 जनवरी को अपने Redmi सब ब्रैंड के तहत बहुप्रतिक्षित स्मार्टफोन Redmi Note 7 को लॉन्च किया है। यह स्मार्टफोन रेडमी सीरीज का पहला स्मार्टफोन है।

फोन के फीचर्स की बात करें तो फोन 3 रैम वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। फोन के 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज की कीमत करीब 10,000 रुपये है। वहीं, फोन के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को करीब 12,000 रुपये की कीमत में पेश किया गया है। जबकि इसके 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज की कीमत 14,000 रुपये है। फोन को 15 जनवरी से बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।

रेडमी नोट 7 की सबसे बड़ी खासियत इसका 48 मेगापिक्सल वाला कैमरा है। इस फोन के पीछे 48 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल के कैमरे दिए गए हैं। इसमें AI फीचर्स और पोट्रैट मोड दिया गया है। फोन में PDAF, HDR, EIS, 1080p रिकॉर्डिंग और सुपर नाइट सीन को शामिल किया गया है।

Redmi Note 7 फोन में 4,000mAh की बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी डेढ़ दिन चलती है। Redmi Note 7 में Type-C USB चार्जिंग ऑप्शन भी दिया गया है। फोन में क्वॉलकॉम क्विक चार्ज 4.0 सपॉर्ट के अलावा हेडफोन जैक भी दिया गया है। शाओमी का मानना है कि फोन 0 से 100 सिर्फ 1 घंटे और 43 मिनट में पूरा चार्ज हो जाएगा।

रेडमी नोट 7 स्मार्टफोन रेडमी 6 प्रो के डिस्प्ले से काफी अलग है। फोन में वॉटरड्रॉप नॉच दिया गया है जो हम अभी तक ओप्पो, रियलमी और ऑनर जैसे स्मार्टफोन्स में देख चुके हैं।

फोन में नए ग्लास डिजाइन का इस्तेमाल किया गया है। कर्व्ड ब्लैक में 2.5D ग्लास और तीन ग्रेडिएंट कलर को शामिल किया गया है जिसमें ब्लैक, गोल्ड, रोज़ गोल्ड, ब्लू और रेड शामिल है।

रेडमी नोट 7 USB सी-पोर्ट के साथ आता है। वहीं फोन में माइक्रो यूएसबी पोर्ट दिया गया है। फोन में क्वॉलकॉम क्विक चार्ज 4.0 सपॉर्ट के अलावा हेडफोन जैक भी दिया गया है।