Oppo ने लॉन्च किया ऐसा धांसू स्मार्टफोन देखते रह जाएंगे आप, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर जैसी हैं खूबियां

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: February 6, 2019 04:27 PM2019-02-06T16:27:30+5:302019-02-06T16:27:30+5:30

Next

Oppo ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन Oppo K1 को लॉन्च कर दिया है। यह स्मार्टफोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस है।

ओप्पो के1 आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित कलरओएस 5.2 पर चलेगा। स्मार्टफोन में 6.4 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) डिस्प्ले होगा, 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ। इसके बारे में 91 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेशियो होने का दावा किया गया है।

Oppo K1 में पिछले हिस्से पर ड्यूल कैमरा सेटअप है। प्राइमरी सेंसर 16 मेगापिक्सल का है और सेकेंडरी सेंसर 2 मेगापिक्सल का। फ्रंट पैनल पर 25 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है।

भारतीय बाजार में इस स्मार्टफोन के कीमत की अगर बात करें तो फोन के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज को 16,990 रुपये में बेचा जाएगा। फोन एस्ट्रल ब्लू और पियानो ब्लैक रंग में मिलेगा।

हैंडसेट में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है जिसकी स्पीड 2.2 गीगाहर्ट्ज़ है। स्मार्टफोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और पिछले हिस्से पर 3जी ग्लास।