फेसबुक पर भूल कर भी न करें ऐसी पोस्ट, एफबी अकाउंट तत्काल हो जाएगा ब्लॉक

By ललित कुमार | Published: September 21, 2018 12:59 PM2018-09-21T12:59:32+5:302018-09-21T12:59:32+5:30

Next

कभी भी फेसबुक पर इस तरह का पोस्ट डालने से बचें, जिससे ऐसा लगें कि आप किसी को धमकी या उसके खिलाफ हिंसा करने का बयान जारी कर रहे हों।

मानव तस्करी, हत्या से जुड़ी कोई भी गतिविधियों, किसी के खिलाफ हिंसा की साजिश इस तरह का कंटेंट या उसको बढ़ावा देने के मलतब यह कि आपका अकाउंट जल्द से जल्द ब्लाक हो जाएगा और आपके खिलाफ शिकायत भी हो सकती है।

फेसबुक हिंसक अपराध, चोरी और/या धोखाधड़ी को बढ़ावा देने पर भी आपका अकाउंट ब्लाक किया जा सकता है और किसी भी तरह काऐसी गतिविधि जिसमे किसी जीवित को हनी पहुचाई जा रही हो तो ऐसे में आज ही संभल जाए और इस तरह की कोई भी पोस्ट फेसबुक पर करना खतरे से खली नहीं है।

किसी भी इंसान, व्यवसायों या पशुओं को नुकसान पहुँचाने का मतलब है कि आपका अकाउंट जल्द ही ब्लाक किया जा सकता है, इस तरह पोस्ट या कंटेंट सोशल मीडिया पर डालना आपके लिए खतरनाक साबित हो सकता है।

फेसबुक पर आप निर्माताओं और रिटेलर द्वारा कोई इस तरह का सामान नहीं खरीद सकते हैं, जो आपके लिए ठीक न हो, जैसे ड्रग्स की डीलिंग, गैर-चिकित्सीय दवाओं का खरीदना, बंदूक, बम, गोलियां जैसी किसी भी की खरीददारी आपको भारी पड़ सकती है।