मोटोरोला रेजर और सैमसंग जेड फ्लिप ने बदल दिया स्मार्टफोन का अंदाज, तस्वीरों में देखें कौन है आपके लिए बेस्ट

By रजनीश | Published: March 17, 2020 11:51 AM2020-03-17T11:51:34+5:302020-03-17T11:55:26+5:30

Next

एक तरह के दिखने वाले स्क्रीन टच फोन को देखते हुए अब आप बोर होने लगे हैं तो कुछ कंपनियां आपकी इस बोरियत को दूर करने के लिए नए डिजाइन वाले स्मार्टफोन लॉन्च कर चुकी हैं। 16 मार्च को मोटोरोला ने भारत में अपना पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन मोटो रेजर लॉन्च कर दिया है। इससे पहले सैमसंग का फ्लिप फोन बाजार में मौजूद है।

मोटोरोला का Moto Razr और सैमसंग का Galaxy Z Flip दोनों ही फोन फोल्डेबल डिजाइन वाले स्मार्टफोन हैं। हालांकि अपने आप में इस तरह की नई डिजाइन वाले इन फोन की कीमत थोड़ा ज्यादा है। मोटोरोला रेजर जहां 1,24,999 रुपये में लॉन्च किया गया है वहीं सैमसंग का गैलेक्सी जेड फ्लिप की कीमत 1,09,999 रुपये रखी गई है।

बात करें इनके फीचर्स की तो मोटोरोला रेजर में 6.2 इंच फ्लेक्सिबल ओलेड एचडी+ (876x2142 पिक्सल) वाली डिस्प्ले दी गई है। सैमसंग गैलेक्सी जेड फ्लिप में 6.7 इंच की HDR10+ डायनामिक एमोलेड फुलएचडी+ डिस्प्ले है। यह स्क्रीन 2636 x1080 पिक्सल रेज्योलूशन के साथ आती है।

मोटो रेजर में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर और 6 जीबी रैम दिया गया है। सैमसंग गैलेक्सी जेड फ्लिप में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855+ प्रोसेसर और 8 जीबी रैम दिया गया है। रेजर में जहां 128 जीबी की स्टोरेज है वहीं जेड फ्लिप में 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है।

मोटोरोला रेजर में एक सेकंडरी 2.7 इंच वाली स्क्रीन दी गई है जिसे कंपनी क्विक व्यू स्क्रीन कहती है। इसकी मदद से सेल्फी लेने, नोटिफिकेशन देखने और म्यूजिक कंट्रोल और गूगल असिस्टेंट का काम किया जा सकता है। जेड फ्लिप में भी एक बहुत छोटी सी नोटिफिकेशन डिस्प्ले दी गई है।

मोटो रेजर में 16 मेगापिक्सल प्राइमरी और 5 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है। सैमसंग गैलेक्सी ज़ेड फ्लिप में 12 मेगापिक्सल के दो रियर कैमरे दिए गए हैं और 10 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

मोटो रेजर फोन को फोल्ड करने के बाद भी इसके प्राइमरी कैमरे को सेल्फी के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है। जेड फ्लिप में सेल्फी कैमरे को फोन को अनफोल्ड करने के बाद ही इस्तेमाल किया जा सकेगा।

मोटोरोला रेजर में 2510mAh बैटरी दी गई है इसके साथ 18W फास्ट चार्जिंग पॉवर अडाप्टर भी दिया गया है। सैमसंग गैलेक्सी जेड फ्लिप में 3300mAh बैटरी दी गई है। जेड फ्लिप वायरलेस और वायर्ड दोनों तरीके से फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है।

इन दोनों ही फोन में 3.5एमएम हेडफोन जैक नहीं दिया गया है। हालांकि दोनों ही स्मार्टफोन के साथ टाइप सी कनेक्टर वाला ईयरफोन बॉक्स के साथ ही दिया गया है।