1 / 8इस साल शनि जयंती 30 मई 2022, सोमवार को मनाई जाएगी। 2 / 8हिंदू पंचांग के अनुसार हर साल ज्येष्ठ मास की अमावस्या तिथि को शनि जयंती मनाई जाती है। 3 / 8शनि जयंती के अवसर पर शनि देव की पूजा की जाती है ताकि वे प्रसन्न होकर अपनी कृपा भक्तों पर करें।4 / 8शनि जयंती के दिन शनि मंदिरों में उनके भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिलती है।5 / 8शनि देव को प्रसन्न करने के लिए ये मंत्र ही काफी हैं।6 / 8शनि जयंती के दिन वट सावित्री व्रत व सोमवती अमावस्या भी है।7 / 88 / 8