आखिरकार भारत के वायु वीर अभिनंदन की वतन वापसी, यहां देखिए उन खास पलों की तस्वीरें

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 2, 2019 12:27 PM2019-03-02T12:27:01+5:302019-03-02T12:27:01+5:30

Next

भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान वतन वापस आ गए लेकिन उन्हें सौंपने का जो वक्त बताया गया था उसमें काफी देरी हुई।

अभिनंदन को 4-5 बजे के बीच भारत को सौंपा जाना था लेकिन वह रात के करीब साढ़े नौ बजे अटारी-वाघा बॉर्डर के जरिये स्वदेश लौटे।

खिरकार जब अभिनंदन की वापसी हुई तो देश भर ने उनका अभिनंदन किया

गली-कूंचों के साथ सोशल मीडिया भी उनकी तस्वीरों और देशभक्ति वाले स्वागत संदेशों से पट गया।

भारत में अभिनंदन की काउंसलिंग की जाएगी ताकि पाकिस्तान में अगर उन्हें खराब स्मृतियां मिली हों तो उनसे बाहर निकला जा सके।

इस कदम के जरिये पाक प्रधानमंत्री इमरान खान कहीं न कहीं अपनी आवाम के हीरो बन गए.

अभिनंदन वर्थमान की वतन वापसी को भारत सरकार की भी बड़ी कूटनीतिक जीत माना जा रहा है।