Bengaluru-Mysuru Expressway: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 118 किलोमीटर लंबे बेंगलुरु-मैसूर एक्सप्रेसवे का किया उद्घाटन, 3 घंटे का सफर अब 75 मिनट में होगा पूरा

By हर्ष वर्धन मिश्रा | Published: March 12, 2023 04:25 PM2023-03-12T16:25:32+5:302023-03-12T16:27:54+5:30

Next

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 118 किलोमीटर लंबी बेंगलुरु-मैसूर एक्सप्रेसवे का उद्घाटन आज कर दिया हैं। (फोटो: Twitter)

इस एक्सप्रेसवे में 9 बड़े पुल, 42 छोटे पुल, 64 अंडरपास, 11 ओवरपास और 4 रेल ओवर ब्रिज हैं। (फोटो: Twitter)

118 किलोमीटर लंबी इस परियोजना को करीब 8,480 करोड़ रुपये की कुल लागत से विकसित किया गया है। इस बुनियादी ढांचा परियोजना से बेंगलुरु और मैसूरु के बीच की यात्रा-अवधि लगभग 3 घंटे से घटकर करीब 75 मिनट रह जायेगी। (फोटो: Twitter)

बेंगलुरु-मैसूर एक्सप्रेसवे पर कुल 6 से 10 लेन बनाया गया हैं। (फोटो: Twitter)

बेंगलुरु-मैसूर एक्सप्रेसवे पर दोपहिया वाहनों और धीमी गति से चलने वाले वाहनों की अनुमति नहीं होगी। ताकि सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सके। (फोटो: Twitter)

बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने मैसूरु-कुशलनगर के बीच चार लेन के राजमार्ग की आधारशिला भी रखी। (फोटो: Twitter)

92 किलोमीटर लंबी इस परियोजना को करीब 4,130 करोड़ रुपये की लागत से विकसित किया जाएगा। (फोटो: Twitter)

यह परियोजना बेंगलुरु के साथ कुशलनगर की कनेक्टिविटी को मजबूती देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी और उनके बीच यात्रा के समय को करीब पांच घंटे से घटाकर सिर्फ ढाई घंटे करने में मदद करेगी। (फोटो: Twitter)