भाई पवार को लगाया गले, फड़नवीस को हाथ मिलाकर दी बधाई, विधायकों की शपथ के दौरान छाई रहीं सुप्रिया सुले, देखें तस्वीरें

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 27, 2019 01:01 PM2019-11-27T13:01:05+5:302019-11-27T13:01:05+5:30

Next

महाराष्ट्र में नव निर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाने के लिए 14वीं विधानसभा का विशेष सत्र बुधवार सुबह आरंभ हो गया। राकांपा सांसद सुप्रिया सुले ने सत्र शुरू होने से पहले विधान भवन के प्रवेश द्वार पर अजित पवार और पार्टी विधायक रोहित पवार से मुलाकात की।

सुप्रिया सुले ने सत्र शुरू होने से पहले विधान भवन के प्रवेश द्वार पर पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस से मुलाकात की।

सुले ने पत्रकारों से कहा कि यह दिन अपने साथ बड़ी जिम्मेदारी लाया है। सदन में कार्यवाहक अध्यक्ष कालीदास कोलांबकर ने बबनराव पचपुते, विजयकुमार गावित और राधाकृष्ण विखे पाटिल को सदस्यों को शपथ दिलाने के वास्ते पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया।

सुप्रिया सुले विधानसभा के के द्वार पर नेताओं से मुलाकात करती हुईं।

राकांपा नेता अजित पवार, छगन भुजबल, कांग्रेस नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण, पृथ्वीराज चव्हाण, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष दिलीप वाल्से पाटिल (राकांपा) तथा हरीभाऊ बागड़े (भाजपा) पहले शपथ लेने वालों में शामिल रहे।

अजित पवार जब शपथ लेने के लिए मंच पर गए तो राकांपा सदस्यों ने मेज थपथपाकर उनका स्वागत किया।

शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात करते हुए।

उद्धव ठाकरे ने राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया। इस दौरान ठाकरे की पत्नी भी मौजूद थीं।