भारतीय विमानों ने पाकिस्तान में घुसकर बरसाए बम, तीन आतंकी ठिकाने तबाह, देखें तस्वीरें

By स्वाति सिंह | Published: February 26, 2019 10:23 AM2019-02-26T10:23:43+5:302019-02-26T10:23:43+5:30

Next

पुलवामा हमले के बाद लगातार एक्शन की उठ रही मांग के बीच भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान में आधी रात को बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है।

सूत्रों के अनुसार भारतीय वायुसेना की ओर से 12 मिराज विमानों ने एलओसी पार कर करीब 1000 किलो बम गिराते हुए कई आतंकी ठिकानों को नष्ट कर दिया है।

भारतीय वायुसेना के सूत्रों के अनुसार यह कार्रवाई रात करीब 3: 30 बजे की गई।

पाकिस्तान की सेना की ओर से भी यह पुष्टि की गई है कि भारतीय वायुसेना ने एलओसी पार किया था

इस ऑपरेशन में पीओके (PoK) से 88 किलोमीटर अंदर जाकर बालाकोट, चौकटी और मुजफ्फराबाद में मौजूद आतंकी ठिकानों को लॉन्च पैड से तबाह किया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इन तीनों जगह जैश-ए-मोहम्मद के ठिकाने थे जहां पर तबाही की गई है

पाकिस्तान में भी इस ऑपरेशन के बाद हडकंप मचा हुआ है

पाकिस्तान में आपात बैठक बुलाई गई है, इसके साथ ही वहां भी हाई अलर्ट जारी किया गया है।