हिमाचल में हुई भारी बर्फबारी, सड़कों और गाड़ियों का हुआ बुरा हाल, देखें तस्वीरें

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 8, 2020 06:39 PM2020-01-08T18:39:33+5:302020-01-08T18:39:33+5:30

Next

हिमाचल प्रदेश में भारी बर्फबारी की वजह से राज्य की 250 सड़कें बाधित हो गई हैं।

इसके बाद अधिकारियों ने लोगों को शिमला और मनाली नहीं जाने की सलाह दी है।

शिमला पुलिस ने कहा है, कि शहर की तरफ आने वाली सभी सड़कें बाधित हैं।

शिमला के पुलिस अधीक्षक ओमपति जमवाल ने बताया कि इन सड़कों पर यातायात शुरू होने तक यहां की यात्रा करना उचित नहीं होगा।

यहां सड़कों पर बर्फ होने के कारण पर्यटक कई घंटों तक फंसे रहे।

कुल्लू के पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने बताया कि ‘ग्रीन टैक्स बैरियर’ के आगे वाहनों को ले जाने की अनुमति नहीं है।

मौसम विभाग के अनुसार शिमला में मंगलवार को शाम साढ़े पांच बजे से साढ़े आठ बजे तक 20 सेमी हिमपात हुआ है।