Delhi Weather: आसमान से बरस रही आग, 10 जून सीजन का सबसे गर्म दिन...

By संदीप दाहिमा | Updated: June 10, 2025 21:24 IST2025-06-10T21:19:57+5:302025-06-10T21:24:54+5:30

Next

दिल्ली में मंगलवार को इस मौसम का सबसे अधिक तापमान 43.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम के औसत से 3.6 डिग्री अधिक है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी। इसने बताया कि मंगलवार को ‘रियल फील टेम्प्रेचर’ या ताप सूचकांक 47.1 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि न्यूनतम तापमान 27.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। (Photo Credit: AI)

‘रियल फील टेम्प्रेचर’, यह माप है कि वायु तापमान और सापेक्ष आर्द्रता दोनों को ध्यान में रखते हुए मानव शरीर को कितना गर्म या ठंडा महसूस होता है। मौसम विभाग ने बताया कि आर्द्रता का स्तर 39 प्रतिशत से 24 प्रतिशत के बीच रहा। आईएमडी ने सोमवार को राजधानी के लिए बुधवार तक ऑरेंज अलर्ट जारी किया, जिसमें लोगों को सतर्क रहने और लू से खुद को बचाने के लिए कदम उठाने को आगाह किया गया। (Photo Credit: AI)

आईएमडी के अनुसार, दिल्ली में कम से कम 12 जून तक बहुत गर्म मौसम बना रहेगा। विभाग ने कहा कि बुधवार को दिन का तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है, जबकि रात में भी 29 डिग्री सेल्सियस के आसपास तापमान रहने का अनुमान है। दिल्ली की आधार वेधशाला सफदरजंग ने मंगलवार को अधिकतम तापमान 43.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया, जबकि लोधी रोड, रिज और आयानगर सहित अन्य निगरानी स्टेशनों ने लू की स्थिति दर्ज की और अधिकतम तापमान 45.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। (Photo Credit: AI)

राष्ट्रीय राजधानी में 12 जून से कुछ राहत मिल सकती है, क्योंकि आईएमडी ने दिल्ली के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने तथा 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का अनुमान जताया है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, शाम चार बजे दिल्ली की वायु गुणवत्ता खराब श्रेणी में दर्ज की गई और वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 215 ​रहा। (Photo Credit: AI)

सीपीसीबी के आंकड़ों के अनुसार, एक्यूआई को शून्य से 50 के बीच ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है। (Photo Credit: AI)