निर्मला सीतारमण ने बदली बजट की परंपरा, ब्रीफकेस की जगह लाल रंग की 'बहीखाता' के साथ दिखीं वित्त मंत्री
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 5, 2019 11:05 AM2019-07-05T11:05:28+5:302019-07-05T11:05:28+5:30
नरेंद्र मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला बजट आज संसद में पेश किया जाएगा।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद के लिए रवाना हुईं। इससे पहले वे मीडिया के सामने लाल कपड़े में लिपटी बजट की कॉपी के साथ मीडिया के सामने आईं।
मुख्य आर्थिक सलाहकार कृष्णमूर्ति सुब्रमण्यन ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बजट की कॉपी के ब्रीफकेस की बजाय लाल कपड़े में रखे होने की बात पर कहा- यह भारतीय परंपरा है। यह हमारे पश्चिमी सोच की गुलामी से दूर जाने का संकेत देता है। यह बजट नहीं 'बही-खाता' है।
यह बजट वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पेश करेंगी। भारत में यह पहली बार है बतौर पूर्णकालिक वित्त मंत्री कोई महिला आम बजट पेश करने जा रही है।
लोकसभा में आम बजट पर चर्चा 8 जुलाई को हो सकती है।
बजट किसी भी सरकार के कामकाज के लिए सबसे अहम होता है। सरकार अपने प्रस्ताव पर बिना संसद की मंजूरी लिये एक पैसे खर्च नहीं कर सकती।