आसमान छूती महँगाई के खिलाफ कांग्रेस को भारत बंद को 21 दलों का समर्थन, पूरे देश में असर, देखें तस्वीरें

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: September 10, 2018 01:04 PM2018-09-10T13:04:07+5:302018-09-10T13:04:07+5:30

Next

पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के विरोध में कांग्रेस ने सोमवार को 'भारत बंद' का आवाहन किया है। कांग्रेस का दावा है कि इस विरोध प्रदर्शन में 20 से ज्यादा विपक्षी दलों ने अपना समर्थन दिया है।

एनसीपी प्रमुख शरद पवार, द्रमुक प्रमुख एम के स्टालिन और वामपंथी नेताओं ने कांग्रेस की ओर से बुलाए गए ‘भारत बंद’ का खुला समर्थन किया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने इस बंद को सम‌र्थन तो दिया है, लेकिन इसमें हिस्सा लेने से मना कर दिया है।

बंद के आह्वान के मद्देनजर कांग्रेस ने पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वे किसी हिंसक प्रदर्शन में शामिल नहीं हों।

कांग्रेस ने कहा कि कई चैंबर ऑफ कॉमर्स और कारोबारी संगठनों के अलावा 21 विपक्षी दल इस भारत बंद का समर्थन कर रहे हैं।

कांग्रेस का कहना है कि उसकी ओर से बुलाया गया 'भारत बंद' सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक रहेगा, ताकि आम जनता को दिक्कत नहीं हो।

हिंदुस्तान के युवाओं को ये सुनना चाहिए कि ये जो पैसा नरेन्द्र मोदी जी ने अपने मित्र को दिया है ये मोदी जी और उनके मित्र का नहीं है। ये 45000 करोड़ रुपया हिंदुस्तान के युवाओं का और किसानों का पैसा है

किसान का कर्जा माफ नहीं किया जा सकता है। मगर एक उद्योगपति को 45000 करोड़ का तोहफा दिया जा सकता है

मोदी जी कहते थे कि जो 70 साल में नहीं हुआ वो हम 4 साल में करके दिखा देंगे, जहां भी जाते हैं किसी न किसी को तोड़ने का काम करते हैं: कांग्रेस अध्यक्ष