1 / 12बॉलीवुड में फिल्म 'नमस्ते इंग्लैंड' से डेब्यू करने के बाद इन दिनों सोशल मीडिया पर केटी इकबाल अपनी बोल्ड बिकिनी तस्वीरें शेयर कर रही हैं।2 / 12बता दें केटी इकबाल के अलावा इस फिल्म 'नमस्ते इंग्लैंड' में अर्जुन कपूर और परणीति चोपड़ा लीड में रोल में हैं।3 / 12केटी इस फिल्म में परिणीति की सहेली के किरदार में निभा रही हैं।4 / 1219 अक्टूबर को रिलीज़ हुई इस फिल्म का निर्देशन विपुल अमृतलाल शाह ने किया है।5 / 12केटी इंस्टा पर अक्सर अपनी हॉट और सेक्सी तस्वीरों का तड़का लगाती रहती हैं।6 / 12केटी का इंस्टाग्राम अकाउंट उनकी कई बोल्ड और हॉट तस्वीरों से भरा पड़ा है।7 / 12केटी ने बिजनस ऐडमिनिस्ट्रेशन की पढ़ाई की है। उन्हें ज्यादा हिंदी बोलनी नहीं आती है।8 / 12बता दें केटी 'रागिनी एमएमएस रिटर्न्स' में सोनिया सहगल का किरदार भी निभा चुकी हैं।9 / 12एक्टिंग के अलावा केटी को घुड़सवारी करना और पेंटिंग करना बेहद पसंद है।10 / 12इसके अलावा केटी एक बेहतरीन जेज डांसर भी हैं।11 / 12केटी का जन्म कॅरीबीयन आइलैंड पर हुआ था।12 / 12केटी इस ब्लैक एंड वाइट तस्वीर बेहद हॉट नजर आ रही हैं।