1 / 9मोनिका डोगरा ने हाल ही में अपने जन्मदिन के खास मौके पर फैंस के लिए इंस्टा पर बेहद बोल्ड और सेक्सी अंदाज में तस्वीर की थी, जिसके बाद सोशल मीडिया उनकी यह तस्वीर खून वायरल भी हुई।2 / 9टीवी शो 'खतरों के खिलाड़ी 8' में जलवा दिखाने के बाद अक्सर सोशल मीडिया सोशल मीडिया पर मोनिका अपनी हॉट तस्वीरें से फैंस को दीवाना बनाती रहती हैं।3 / 9इससे पहले मोनिका अपनी न्यूड तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर खूब चर्चा में रही थीं।4 / 9मोनिका एक बेहतरीन अदाकारा होने के साथ साथ अपनी सिंगिंग के लिए भी जानी जाती हैं।5 / 9बता दें मोनिका फिल्म 'रॉक ऑन' में मोनिका ने गेस्ट अपीयरेंस दिया था।6 / 9इसके बाद आमिर खान की फिल्म 'धोबी घाट' में मोनिका लीड रोल में नजर आई थीं। 7 / 9इसी फिल्म 'धोबी घाट' से मोनिका ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था।8 / 9मोनिका के इंस्टाग्राम करीबन ढाई लाख फॉलोअर्स हैं जो उनको काफी पसंद करते हैं।9 / 9सोशल मीडिया पर मोनिका काफी एक्टिव रहती हैं।