1 / 7मौनी रॉय का बोल्ड और स्टनिंग लुक हाल ही में जुहू के रेस्तरां के बाहर स्पॉट हुआ है, इस दौरान मौनी लेट नाईट डिनर के बाद हॉट अंदाज़ में नजर आईं।2 / 7मौनी इस साल अक्षय कुमार की फिल्म 'गोल्ड' से बॉलीवुड में डेब्यू कर चुकी हैं।3 / 7टीवी सीरियल 'नागिन' में मौनी को दर्शकों ने खूब पसंद किया जिसके बाद से मौनी को फिल्मों के कई ऑफर मिलने लगे थे।4 / 7बता दें अगले साल मौनी अयान मुखर्जी की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में अहम किरदार निभाती हुई नजर आएंगी।5 / 7इस फिल्म में मौनी के अपोजिट अमिताभ बच्चन, रणबीर कपूर और आलिया भट्ट लीड में नजर आएंगे।6 / 7हाल ही में मौनी फिल्म 'RAW: Romeo Akbar Walter' की शूटिंग पूरी की है।7 / 7इस फिल्म में मौनी के अपोजिट जॉन अब्राहम अहम किरदार में नजर आएंगे।