1 / 9टीवी और बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना हमेशा से अपने बेबाक अंदाज के लिए फेमस रही हैं, आज यानि 21 दिसम्बर को करिश्मा अपना 35वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं।2 / 9करिश्मा ने भले ही अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की हो लेकिन आज इंडस्ट्री में करिश्मा एक बड़ा नाम है।3 / 9करिश्मा ने अपने करियर की शुरुआत टीवी के फेमस सीरियल क्योँकि सास भी कभी बहु से की थी।4 / 9इसके अलावा करिश्मा ने बॉलीवुड की दुनिया में फिल्म 'दोस्ती फ्रेंडशिप फोरेवर' से कदम रखा था।5 / 9करिश्मा सलमान खान के शो बिग बॉस में भी अपना जलवा दिखा चुकी हैं।6 / 9करिश्मा इस शो में कंटेस्टेंट रह चुके उपेन पटेल के साथ रिलेशनशिप को लेकर भी खूब चर्चा में रहीं थी।7 / 9करिश्मा तन्ना का जन्म 21 दिसंबर 1984 को मुंबई में हुआ था।8 / 9करिश्मा हिंदी फिल्मों के अलावा कन्नड़ फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं।9 / 9करिश्मा आखिरी बार फिल्म 'संजू' में नजर आईं थी।