1 / 7अनार के पत्तों को पीस कर लगाने से दाद, खुजली जड़ से ठीक हो जाता है। इन समस्याओं को छोटा समझकर आपने ध्यान नहीं दिया, तो यही समस्या भयंकर रूप धारण कर कई त्वचा रोग पैदा कर देती हैं। इसके शुरुआती लक्षणों में लाल रंग के हल्के दाने निकलते हैं और खुजलाने पर जलन पैदा करते हैं। ध्यान नहीं देने पर यह एक्जिमा जैसे रोग पैदा कर देते हैं। 2 / 7गाजर को घिस कर उसमे सेंधा नमक मिलाकर खुजली वाले स्थान पर लगाने खुजली ठीक हो जाता है। दोस्तों अगर आप कच्चे आलू के रस का सेवन करते हैं तो दाद खाज खुजली आपके पास नहीं आ सकती है और अगर है तो कुछ समय में ही जड़ से समाप्त हो जायेगी। 3 / 7अस्थमा आजकल की आम समस्या है। इसके आम लक्षणों में घरघराहट, खांसी, सीने में जकड़न और श्वसन में समस्या शामिल हैं। शलजम की सब्जी खाने से कई तरह के फायदे हो सकते हैं। इसमें विटामिन्स, मिनरल्स, एंटीऑक्सीडेंट, कैल्शियम और पोटैशियम भरपूर मात्रा में मौजूद होते हैं। 4 / 7अस्थमा के लिए शलजम को पानी में उबालकर ठंडा करके पानी को छानकर उस पानी में शुगर मिलाकर पीना चाहिए। शलगम को पानी में उबालकर उस पानी को छानकर फिर उस पानी में थोड़ा सा सेन्धा नमक डालकर पीने से सर्दी जुकाम और खांसी की समस्या से छुटकारा मिल जाता है।5 / 7अनार का सेवन सेहत के लिए लाभदायक होता है। कई हेल्थ एक्सपर्ट्स का कहना है कि अनार हर तरह की रक्त विकार से बचाव करता है। क्योंकि इसमें पॉलीथिन और एंटीऑक्सीडेंट की मात्रा काफी अच्छी होती है। इसके अलावा अनार में नाइट्रेट भी होता है, जो रक्त संचार को नियमित रखने में अहम भूमिका निभाता है। अनार बेड कोलेस्ट्रॉल को भी कम करने में मददगार होता है। साथ ही यह शरीर में खून की कमी भी नहीं होने देता है।6 / 7हल्दी का सेवन हमारे शरीर को कई बीमारियों से रक्षा करता है। इसमें पाए जाने वाला करक्यूमिन नामक तत्व सेहत के लिए काफी लाभदायक होता है। यह शरीर में नाइट्रिक ऑक्साइड का प्रोडक्शन बढ़ा देता है और स्ट्रेस को कम करता है। इतना ही नहीं हल्दी इम्यून सिस्टम को भी मजबूत बनाता है। जिससे हमारे शरीर को कई तरह के संक्रमण से बचाव होती है।7 / 7सोआ या सोया बारहमासी जड़ीबूटी है। सोआ खाने से हमारी सेहत के लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद होता है। क्योंकि इसमें उच्च क्वालिटी का फाइबर मौजूद होता है। और साथ ही इसमें मैग्नीशियम जैसे कई जरूरी पोषक तत्व भी मौजूद होते हैं। सोआ की सब्जी रोजाना खाने से पाचन तंत्र मजबूत होता है। और इसके सेवन से आंतों की बीमारियां दूर होती है। इसके अलावा इसके सेवन से पेट गैस और बवासीर जैसी गंभीर बीमारियों से भी छुटकारा मिल जाता है।