1 / 5मोटापे से परेशान हो चुके लोगों के लिए अजवाइन सबसे कारगर साबित होता है। अजवाइन का उपयोग करके आप अपना मोटापा भी कम कर सकते हैं।2 / 5अगर आप काली खांसी से परेशान है तो अजवाइन के रस को सिरका और शहद में मिलाएं। फिर दिन में दो बार इसका सेवन करें। इससे राहत मिलेगी।3 / 5गठिया रोगी को अजवाइन के चूर्ण की पोटली बनाकर सेकने से रोगी को दर्द में आराम पंहुचता है। इससे गठिया का रोग ठीक भी हो जाता है। 4 / 5बंद नाक और सर्दी-जुकाम, इस मौसम में होना आम है। ऐसे में अजवाइन को पीसकर कपड़े में बांध लें और समय-समय पर सूंघें। 5 / 5अगर किसी कारण से पेट खराब हो जाए तो अजवाइन को चबाकर खाएं और एक कप गर्म पानी के साथ पीएं।