1 / 7स्ट्रेच मार्क्स हटाने के लिए कोको बटर बेस्ट रेमेडी है। इसमें मौजूद एंजाइम स्किन टिश्यू को डैमेज होने से बचाते हैं। इसे सीधा निशान परा लगाना होता है2 / 7 ये स्क्रब स्किन पर एक्स्फ्लिएशन की तरह काम करता है। डैमेज स्किन सेल्स को हटाकर नई स्किन देता है3 / 7एलोवेरा में भी स्किन के डैमेज हो चुके टिश्यू को रिपेयर करने के गुण होते हैं। इसके अलावा यह डार्क हो चुकी स्किन को लाइट बनाता है4 / 7आजकल बाजार में आसानी से लैवेंडर ऑयल मिल जाता है। इसे अफेक्टिड एरिया पर लगाएं। जल्दी रिजल्ट मिलता है5 / 7सिर्फ चेहरे के दाग धब्बे ही नहीं, विटामिन-ई का कैप्सूल स्ट्रेच मार्क्स हटाने के लिए भी बेस्ट रेमेडी है6 / 7स्ट्रेच मार्क्स पर नींबू का रस लगाकर 10 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद पानी से साफ कर लें। यह नुस्खा तेजी से असर दिखाता है7 / 7आलू का रस निकालकर उसे स्तेर्त्च मार्क्स पर लगाने से यहां की स्किन के टिश्यू जल्दी रिपेयर हो जाते हैं