1 / 7कोरोना वायरस से लोगों को बचाने के लिए सभी देश और संस्थाएं अपने-अपने स्तर पर प्रयास कर रहे हैं। 2 / 7छींकते और खांसते समय अपने मुंह और नाक को कवर रखें3 / 7इस्तेमाल किये गए टिश्यू को बंद कूड़ेदान में फेंकें 4 / 7छींकते या खांसते समय अपनी आस्तीन को ऊपर रखें 5 / 7फ्लू जैसे लक्षणों से पीड़ित लोगों के पास जाने से बचें6 / 7मीट और अंडे को अच्छी तरह पकाकर खायें 7 / 7खांसने, छीकने, बीमारी व्यक्ति को हाथ लगाने, खाना बनाते समय, कूड़ा उठाने, खाने के बाद, बाहर से आने के बाद अपने हाथों को साबुन और पानी से धोयें