1 / 8सबसे पहली बात अगर बहुत जरूरी ना हो तो घर से ना निकलें। अगर आपको कुछ जरूरी सामान लेना हो और आप घर से बाहर निकल रहे हों तो ध्यान रखिए आपने फुल स्लीव्स के कपड़े पहने हों।2 / 8अपने बालों को टाइटली बांधे और किसी भी तरह की ज्वैलरी या मेकअप या क्रीम को कैरी ना करें।3 / 8अगर आपको पास मास्क हो तो उसे जरूर पहनें। आप चाहें तो रूमाल से मास्क बनाकर उसे पहन सकते हैं। 4 / 8कोशिश करें कि किसी भी तरह के पब्लिक ट्रांसपोर्ट का यूज ना करें। फिर चाहे वो कैब ही क्यों ना हो।5 / 8जब भी आप बाहर कि किसी भी चीज को छुएं तो डिस्पोजबल टीशूज या गल्वस का इस्तेमाल करें। जिसे बाद में आप फेंक सकें।6 / 8अगर आपको खांसी या छींक आ रही है तो मुंह पर हाथ बिल्कुल भी ना रखें। आप अपने एल्बो को इस्तेमाल कर सकते हैं। 7 / 8कोशिश करें इस समय कैश का बिल्कुल यूज ना करें। ऑन लाइन पेमेंट ही करें।8 / 8अपने हाथों को जरूर धोएं और अपने फेस को तब तक ना छुएं जब तक आप हाथ ना साफ कर लें।