1 / 7घर पर फेस मास्क बनाने के लिए आपको सिर्फ दो चीजों की जरूरत है। 2 / 7 पहला एक साफ रुमाल के जितना बड़ा कपड़ा और दो रबर बैंड। 3 / 7इसे बनाने के लिए सबसे पहले आप कपड़ा लें। 4 / 7इसके बाद उसे ऊपर से नीचे की तरह ऐसे फोल्ड करें जैसे आप बचपन में कागज का पंखा बनाने के लिए मोड़ते थे। 5 / 7इसके कपड़े के दोनों किनारों को थोड़ा-थोड़ा मोड़ लें और उसमें रबर बैंड लगा दें। 6 / 7इसके बाद किनारों पर स्टेपल पिन लगा दें। आपका मास्क तैयार है। 7 / 7इसे उतारने के बाद कहीं भी नहीं फेंकें बल्कि इसका सही से निपटान करें।