1 / 6जब भी मास्क पहने तो नाक के ऊपर से ठीक से दबा लें, ऐसा करने से मास्क सही से फिट हो जाएगा।2 / 6अगर आप ने मास्क पहना हुआ है तो उसे बार-बार हाथों से न छुएं।3 / 6अपना इस्तेमाल किया गया मास्क किसी और व्यक्ति को न दें।4 / 6जब आप मास्क को उतारें तो सामने और अंदर की तरफ हाथ न लगाएं।5 / 6इस्तेमाल हुए मास्क को डिस्पोज ठीक से करें ऐसे ही कहीं खुले में न फेकें।6 / 6मास्क को उतारने के बाद अच्छे से हाथों को धोएं।