1 / 5मच्छर के काटने पर उस जगह एंटी-हिस्टामिन क्रीम या लोशन लगा लें। ऐसा इसलिए क्योंकि मच्छर खून चूसते समय अपने डंक की मदद से व्यक्ति के शरीर में प्रोटीन को प्रवेश करवा देते हैं।2 / 5एक नींबू के टुकड़े करके उसे प्रभावित स्थान पर धीरे-धीरे मलते हुए नींबू का रस वहां लगाएं। सिट्रिक एसिड में थोड़े खुजलीशामक गुण पाए जाते हैं जो मच्छर के काटने पर होने वाली खुजली को कम करते हैं।3 / 5मच्छर की खुजली मिटाने के लिए ओटमील का थोडा सा पेस्ट बनाकर उसे प्रभावित जगह पर लगायें। इस पेस्ट को लगाने के बाद सूखने दें। जब यह पेस्ट सूख जाए तो उसे धोकर साफ कर लें।4 / 5मच्छर के काटने पर होने वाली खुजली को कम करने के लिए शहद को प्रभावित जगह पर लगाएं। ऐसा करने से आपको खुजली से तुरंत राहत मिलेगी।5 / 5एक कॉटन बॉल को एप्पल साइडर विनेगर में डुबाकर मच्छर के दंश वाले स्थान पर लगायें। इसे थोड़ी देर वहीं लगा रहने दें। ऐसा करने से दर्द और खुजली कम करने में मदद मिलेगी।