1 / 5बाजार में मौजूद प्लास्टिक चावलों की बिक्री इन दिनों खूब हो रही है, यह चावल देखने में बिलकुल असली जैसे ही लगते हैं, लेकिन आप हमारें द्वारा बताए गए इन तरीकों से प्लास्टिक चावल का पता लगा सकतें हैं।2 / 5प्लास्टिक चावल की पहचान करने के लिए सबसे पहले कढ़ाई में टेल डालकर उसे गर्म कर लें, इसके बाद उसमे एक मुट्ठी चावल डालें। अब अगर चावल प्लास्टिक के हुए तो वो पिघलना शुरू हो जाएंगे।3 / 5बता दें आप चावल को जलाकर भी उन्हें चेक कर सकते हैं, जी हाँ अगर चावल जलाने के बाद उनमे से महक आती है समझ जाइए कि यह स्टिक के चावल है।4 / 5एक बोतल में चावल को उबालकर 2 से 3 दिन तक रख दें, अगर चावल में फंगस लग गया तो ठीक, वरना समझ जाइए कि बाजार से प्लास्टिक ले आए हैं।5 / 5एक चम्मच चावल को एक गिलास पानी में डालें और थोड़ी देर तक इंतजार करें अगर पानी में चावल ऊपर आते हैं, तो समझ जाइए की चावल प्लास्टिक के हैं।