1 / 10सनी लियोन जैसी एक्ट्रेस, मॉडल व पूर्व पॉर्न स्टार ने कई बार अपने करियर को बदला है। आज अपना जन्मदिन मना रहीं 2 / 10सनी लियोन जब एडल्ट इंडस्ट्री में थीं तो वह वहां भी नंबर वन रही और जब उन्होंने बॉलीवुड में आइटम नंबर के लिए एंट्री की तो वह यहां भी छा गई। 3 / 10इंस्टाग्राम व तमाम सोशल मीडिया पर आज भी सनी लियोन की फैन फॉलोइंग तमाम स्टार्स से कहीं ज्यादा है। 4 / 10सनी लियोन का पॉर्न इंडस्ट्री में उतरना, कोई आसान नहीं रहा है। वह कई बार इंटरव्यू में बता चुके हैं कि उनके लिए ये जर्नी कई मुश्किलों से भरी थी। 5 / 10बताया जाता है कि जब सनी लियोन फिल्मों में नजर आईं तो उन्होंने डायरेक्टर मोहित सूरी से 6 करोड़ रुपये फीस के तौर पर मांगे थे 6 / 10एक रेस्टोरेंट में डेनियर वेबर से सनी लियोन की पहली मुलाकात हुई थी। इसके बाद दोनों के बीच नजदिकियां बढ़ती गई और फिर दोनों ने शादी का निर्णय लिया। 7 / 1039 की उम्र में भी सनी लियोनी एकदम फिट हैं। वह खुद को फिट रखने के लिए तमाम योग,वर्कआउट आदि करती हैं।8 / 10एक्टिंग, प्रोडक्शन हाउस के अलावा सनी लियोन का अपना कॉस्मैटिक ब्रांड भी है। जिसका अक्सर प्रमोशन करती वह नजर आती हैं।9 / 10साड़ी में एकदम सनी लियोन एकदम खूबसूरत और जबरदस्त लगती हैं। ये तस्वीर उनके विज्ञापन शूट से जुड़ा है।10 / 10पॉर्न इंडस्ट्री के बाद वह सबसे पहले बिग बॉस में नजर आईं। इसके बाद वह महेश भट्ट की जिस्म 2 में और फिर कई फिल्मों में नजर आईं।