लता मंगेशकर जन्मदिन पर जानिए उनसे जुड़ी 10रोचक बातें, रिकॉर्डिंग स्टूडियो में चप्पल पहनकर नहीं जाती मेलोडी क्वीन

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: September 28, 2018 05:33 PM2018-09-28T17:33:16+5:302018-09-28T17:33:16+5:30

Next

लता मंगेशकर का जन्म 28 सितम्बर 1929 को इंदौर में हुआ था। लता मंगेशकर के पिता पंडित दीनानाथ मंगेशकर एक क्लासिकल सिंगर और थिएटर आर्टिस्ट थे।-

लता अपनी बहनों मीना, आशा, उषा और भाई हृदयनाथ से बड़ी हैं। पांच साल की उम्र में ही लता जी ने अपने पिता से संगीत की शिक्षा लेनी शुरू कर दी थी।

लता मंगेशकर का नाम पहले 'हेमा' रखा गया था, लेकिन बाद में बदलकर लता रख दिया गया। जब लता मंगेशकर 13 साल की थीं उनके पिता का देहांत हो गया था।

पिता के देहांत के बाद घर की सारी जिम्मेदारियां लता मंगेशकर पर आ गई थीं। कहते हैं कि पारिवारिक जिम्मेदारियों की वजह से ही लता मंगेशकर ने कभी शादी नहीं की।

लता मंगेशकर स्टूडियो को समझती हैं 'मंदिर' लता मंगेशकर स्टूडियो में जाने पहले अपनी चप्पल बाहर उतार देती हैं। 1942 से अब तक उन्होंने , 1000 से भी ज्यादा हिंदी फिल्मों और 36 से भी ज्यादा भाषाओं में गाने गाये हैं।

लता मंगेशकर ने मराठी फिल्म 'पहली मंगला गौर' में एक्टिंग भी की है। जब पहली बार लता मंगेशकर ने स्टेज पर गाना गाया था तो उन्हें 25 रुपए मिले थे।

लता मंगेशकर क्रिकेट की बड़ी फैन हैं। उनके फेवरेट क्रिकेट प्लेयर मास्टर ब्लास्टर सच‍िन तेंदुलकर हैं।

बहुत कम लोग जानते हैं कि लता मंगेशकर को हवाई सफर से डर लगता है।

लताजी को पद्म भूषण (1969), दादा साहब फाल्के अवार्ड (1989) , और पद्म विभूषण(1999) से भी नवाजा जा चुका है।

साल 2001 स्वर सम्राज्ञी 'लता मंगेशकर को 'भारत रत्न' से भी नवाजा जा चुका है।