GHKKPM: सई का करियर बर्बाद करेगी पाखी, सत्या सई को कहेगा छोटी सोच वाली

By संदीप दाहिमा | Published: March 24, 2023 07:26 PM2023-03-24T19:26:37+5:302023-03-24T19:31:16+5:30

Next

टीवी सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' पूरा परिवार साथ में 'गुडी पाड़वा' मनाने के लिए तैयार हो जाता है। (फोटो- इंस्टाग्राम)

विराट ये जान कर काफी खुश नजर आता है की सई और सवि भी त्योहार साथ में मनाएंगे। (फोटो- इंस्टाग्राम)

विराट ये जान कर काफी खुश नजर आता है की सई और सवि भी त्योहार साथ में मनाएंगे। (फोटो- इंस्टाग्राम)

आप देखेंगे की सब त्योहार मना रहे होते हैं और सई के नाम से एक लैटर आता है जिसमें सई पर पत्रलेखा द्वारा गंभीर आरोप लगाए जाते हैं। (फोटो- इंस्टाग्राम)

आप देखेंगे की पाखी के इस आरोपों के कारण सई का डॉक्टर वाला लाइसेंस भी रद्द हो सकता है, वहीं हॉस्पिटल में आप देखेंगे की सई डॉक्टर सत्या पर नर्स के साथ बाहर जाने को लेकर सुनाती है, बाद में जब सई को पता चलता है की सत्या सिर्फ मदद करने के इरादे से गया था, तब सई को सत्या कहता है की तुम्हारा दिमाग छोटा है और सोच भी। (फोटो- इंस्टाग्राम)