1 / 8दिशा पाटनी एक बार फिर सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीर शेयर कर चर्चा में हैं, हाल ही में दिशा ने ऑलिव ग्रीन कलर की ड्रेस में काफी बोल्ड अंदाज में तस्वीर शेयर की है।2 / 8दिशा अक्सर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और आए दिन कभी वर्कआउट करते हुए, तो कभी बिकीनी में पिक्स शेयर करती रहती हैं।3 / 8दिशा की इस बोल्ड पिक को अब तक 17 लाख फैंस लाइक कर चुके हैं।4 / 8दिशा हाल ही फिल्म 'भारत' को लेकर चर्चा में रही थीं।5 / 8दिशा के साथ इस फिल्म में सलमान खान, कैटरीना कैफ और सुनील ग्रोवर लीड रोल दिखाई दिए थे।6 / 8दिशा अपनी हॉट बॉडी को फ्लॉन्ट करने का कोई मौका हाथ से जाने नहीं देती हैं।7 / 8दिशा जल्द ही फिल्म 'मलंग' में नजर आएगी।8 / 8मोहित सूरी के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में आदित्य रॉय कपूर लीड रोल में दिखेंगे।