अमिताभ बच्चन के जन्मदिन पर देखें, फिल्म 'शोले से पा' तक का उनका सफ़र

By संदीप दाहिमा | Published: October 11, 2019 07:03 AM2019-10-11T07:03:26+5:302019-10-11T07:03:26+5:30

Next

अमिताभ बच्चन का (11 अक्टूबर) को अपना 76वां जन्मदिन मना रहे हैं।

अमिताभ बच्चन फिल्मों में जबर्दस्त हिट होने के बाद अमिताभ बच्चन कॉरर्पोरेशन लिमिटेड (एबीसीएल) बनाकर तबाह हो गए थे।

सदी के महानायक की जिंदगी से जुड़े तथ्य इतने आम हो गए हैं कि जो उनके चाहने वाले नहीं हैं, वे जानते हैं कि अमिताभ को कूली फिल्म की शू‌टिंग के वक्त ऐसी चोट लगी थी कि मरते-मरते बचे थे।

अमिताभ बच्चन द्विहत्थी हैं। आमतौर पर एक्‍शन दृश्यों में हमने उन्हें बायें हाथ से ज्यादा काम करते देखा है। लेकिन असल में वे द्विहत्थी हैं। वे दोनों हा‌थों से लिख सकते हैं।

अमिताभ बच्चन बस भारत में मशहूर नहीं। बीबीसी न्यूज के एक पोल में चार्ली चैप्‍लिन के बाद अमिताभ बच्चन को सबसे ज्यादा लोगों ने बतौर मशहूर अभिनेता वोट किया था।

फिल्मों में आने पहले अमिताभ बच्चन एक रेडियो एनाउंसर थे। लेकिन उनकी मोटी आवाज के चलते वहां उन्हें आलोचना सुननी पड़ती थी।

ऑल इंडिया रेडियो में नौकरी के लिए एक बार वह गए थे। वहां उनकी आवाज के चलते ऑल इंडिया रे‌डियो उन्हें रिजेक्ट कर दिया था

अमिताभ का सपना एयरफोर्स ज्वाइन करने का था। उन्होंने एक बार इंजीनियर बनने की भी सोची थी। अभिनेता बनने का सपना उनके मन में नहीं था।