लेना चाहते हैं पॉवरफुल बाइक, 2 लाख से कम बजट में ये हैं टॉप 7 ऑप्शन

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: June 12, 2019 04:46 PM2019-06-12T16:46:37+5:302019-06-12T16:46:37+5:30

Next

लिस्ट की पहली बाइक रॉयल इनफील्ड की क्लासिक 350 है। यह रॉयल इनफील्ड की पुरानी बाइक के मुकाबले बहुत रिफाइन है। सायलेंसर, सीट, राइडर सीट सभी में बदलाव किया गया है। बाइक में 346 सीसी का सिंगल सिलिंडर फोर स्ट्रोक एयर कूल्ड इंजन दिया गया है। सिटी यूज के अलावा इस बाइक से आप लंबी दूरी की राइड का लुफ्त भी उठा सकते हैं। यह परफॉर्मर बाइक नहीं है लेकिन रेट्रो लुक, माइलेज और बेहतरीन राइड क्वालिटी इसे फेमस बनाती है। बाइक की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 1.30 लाख है।

2 लाख के बजट में आने वाली केटीएम आरसी 200 एक सुपरस्पोर्ट बाइक है। 200सीसी सिंगल सिलिंडर इंजन वाली इस बाइक की हैंडलिंग बेहतर है। 6-स्पीड ट्रांसमिशन वाली इस बाइक के गियर शिफ्टिंग बहुत ही स्मूद है। राइडिंग के दौरान भी इसके गियर बदले जा सकते हैं। हालांकि राइडिंग में इसकी सीट पोजिशनिंग सबके लिए आरामदायक नहीं है। एक्स शोरूम दिल्ली में इसकी कीमत 1.68 लाख रुपये है।

बिक्री के मामले में होंडा सीबीआर250आर 250सीसी कैटेगरी में काफी किफायती बाइक है। इसकी राइडिंग पोजिशन भी काफी आरामदायक है। यह बाइक डेली राइड और टूर दोनों के लिए बेहतर है। 250सीसी, सिंगल सिलिंडर, लिक्विड कूल्ड डीओएचसी इंजन के साथ आने वाली यह बाइक 26बीएचपी की ताकत और 22.9एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। इसके एबीएस और नॉन एबीएस दो वैरियंट है। एक्स शोरूम दिल्ली में बाइक की कीमत 1.6लाख रुपये है।

बजाज पल्सर आरएस 200 एक बेहतरीन परफॉर्मेंस वाली बाइक है। हाई स्पीड राइडिंग वाली इस बाइक में कई लोगों को इसकी डिजाइन कम पसंद है। बजट रेंज में परफॉर्मेंस के मामले में यह एक बेहतर च्वाइस है। एक्स शोरूम दिल्ली में बाइक की कीमत 1.2 लाख रुपये है।

महिंद्रा मोजो टूरिंग क्षमता वाली एक बेहतर बाइक है। इसका लुक बहुत ज्यादा आकर्षक नहीं है लेकिन ओवर द टॉप फ्रंट एंड और ट्विन एग्झास्ट इसे एक बल्की लुक वाली बाइक बनाते हैं। बाइक की मोटर स्मूद और रिफाइन है। ऐसे में रेड लाइन तक पहुंचने में भी मोटर किसी भी तरह की परेशानी पैदा नहीं करती। एक्स शोरूम दिल्ली में बाइक की कीमत 1.63 लाख रुपये है।

रॉयल इनफील्ड की थंडरबर्ड 500 बाइक की कीमत क्रमश: 1.79 लाख रुपयेरखी गई है। थंडरबर्ड 500 क्रूजर स्टाइल में बनाई गई है।

रॉयल इनफील्ड हिमालयन बाइक की कीमत 1.56 लाख रुपये रखी गई है। हिमालयन को एडवेंचर के लिए बनाया गया है।