Tesla Cybertruck: पेट्रोल-डीजल को धूल चटा देगा टेस्ला का ये Cybertruck, मिलेगा स्पोर्ट्स कार का फील और फुल चार्ज में चलेगा 800km

By संदीप दाहिमा | Published: November 26, 2019 05:14 PM2019-11-26T17:14:05+5:302019-11-26T17:17:43+5:30

Next

कार कंपनी टेस्ला एक बार फिर चर्चा में है।

टेस्ला ने ऑल-इलेक्ट्रिक पिक-अप ट्रक साइबरट्रक से पर्दा उठाया है।

टेस्ला का दावा है कि इस प्रॉडक्ट के जरिये ट्रक जैसी यूटिलिटी और स्पोर्ट्स कार जैसा परफॉर्मेंस दोनों एक साथ मिलेगा।

टेस्ला का यह साइबरट्रक सिंगल मोटर रियर व्हील ड्राइव, ड्युअल मोटर ऑल व्हील ड्राइव सहित ट्राई मोटर ऑल व्हील ड्राइव सहित तीन वैरियंट्स के साथ उपलब्ध होगा।

इस साइबर ट्रक को बनाने वाली कंपनी टेस्ला का दावा है कि सिंगल मोटर रियर व्हील ड्राइव (RWD) मॉडल सिंगल चार्ज पर 400 किलोमीटर तक की दूरी तय करेगा।

ड्युअल मोटर ऑल व्हील ड्राइव (AWD) फुल चार्ज पर 480 किलोमीटर से ज्यादा की दूरी तय करेगा।

इसका ट्राई मोटर ऑल-व्हील ड्राइव वाला वैरियंट सिंगल चार्ज पर 800 किलोमीटर से ज्यादा की दूरी तय करेगा।

RWD को जहां 0 से 100 किलोमीटर की दूरी तय करने में 6.5 सेकेंड्स का समय लगता है वहीं AWD ड्युअल मोटर ऑल-व्हील ड्राइव वाला वेरियंट लगभग 4.5 सेकेंड्स के भीतर 100 किलोमीटर की स्पीड पकड़ने में सक्षम है।

6 लोगों के बैठने की जगह वाले इस ट्रक के RWD मॉडल में 3400 किलोग्राम भार ढोने की क्षमता होगी, कीमत की बात करें तो RWD मॉडल की कीमत 28.62 रुपये होगी। AWD मॉडल की कीमत 35.80 लाख जबकि ट्राई मोटर ऑल व्हील ड्राइव वैरियंट की कीमत लगभग 49.50 लाख रुपये होने की उम्मीद है।