लाइव न्यूज़ :

आरामदायक कल के लिए अपनाएं ये फाइनेंशियल ट‍िप्‍स, कभी नहीं होंगे गरीब

By स्वाति सिंह | Updated: November 20, 2018 15:26 IST

सबसे अच्छा उपाय है फिजूल के खर्चों से बचें और पैसा सोच समझ कर इन्वेस्ट करें। उदाहरण के लिए आप पांच लाख रुपये की एक कार खरीदते हैं लेकिन महज तीन साल के बाद ही उसकी कीमत आधी हो जाती है, जबकि नई कार चलाते समय ही उसका मूल्य 20 से 25 फीसदी तक कम हो जाता है।

Open in App

अगर आप भी कम कम समय में जल्दी अमीर बनाना चाहते हैं तो ज्यादा पैसा कमाना कमाने के साथ साथ उस पैसे को सेव करना भी जरुरी है। हालांकि, यह भी सच है कि दुनिया में सिर्फ गिनती के ही कुछ लोग हैं जो कम समय में ज्यादा से ज्यादा पैसे कमाकर अमीर बन जाते हैं। लेकिन अगर आप चाहें तो उनमें से एक बन सकते हैं। इसके लिए आपको बस थोड़ी सूझबूझ के साथ प्लानिंग कर के उस पर लगातार काम करने की जरूरत है। 

फ्यूचर के लिए जरुर इन्वेस्टमेंट प्लान 

अगर अपने इस साल तक भी अपने फ्यूचर के लिए सेविंग शुरू नहीं की है तो आपको अभी 31 दिसम्बर से पहले जरूर कर लेना चाहिए। सेविंग करने के लिए जरूरी नहीं आपके पास ज्यादा पैसे हो। आप 500 से भी इसकी शुरुआत कर सकते हैं। बैंकबाजारडॉटकॉम के मुताबिक अगर आप हार महीने 500रुपय भी म्यूच्यूअल फंड में डालें तो हर साल आपका इन्वेस्ट 20 परसेंट बढ़ जाता हैं। ऐसे में अगर अपने इन्वेस्टमेंट पर सालाना 12 परसेंट भी रिटर्न मिलता है तो अगले साल आपके पास 43 लाख रुपय होगें। अगर साल खत्म होने से पहले ये काम अपने अभी भी नहीं किया तो बचत करने का एक और साल बस यूं ही निकल जायेगा। आप फ्यूचर में इस नुकसान की भरपाई नहीं कर पाएंगे। 

ईमरजेंसी के लिए तैयार रहें 

एक स्मार्ट व्यक्ति वही होता है जो इमरजेंसी फंड जरूर बचा कर रखे। फाइनेंशियल प्‍लानर की मानें तो हर व्‍यक्ति को 6 माह से लेकर 1 साल तक के खर्च को पूरा करने लायक इमरजेंसी फंड जरूर बनाना चाहिए। अगर आप हर महीने सिर्फ 2 हजार नही अपने सेविंग बैंक अकाउंट में डालते हैं तो 1 या 2 साल में यह आपका इमरजेंसी फंड बन सकता है। ताकि जब आपको कभी अचानक पैसो की जरूरत पड़े तो आपको किसी से मांगने ना पड़ें। अगर जरूरत ना भी पड़े तो फ्यूचर के लिए एक अच्छा अमाउंट बन जाए। 

इन्‍श्‍योरेंस प्‍लान जरुर खरीदें  अगर आपने अभी भी टर्म इन्‍श्‍योरेंस प्‍लान नहीं खरीदा है तो आपको 31 दिसंबर से पहले ऐसा कर जरूर कर लेना चाहिए। टर्म इन्‍श्‍योरेंस प्‍लान का फायदा यह है कि कम प्रीमियम में बड़ी रकम का लाइफ कवर देता है। यह परिवार में इनकम सोर्स वाले वयक्ति की अचानक मौत हो जाने पर परिवार को फाइनेंशियल सिक्‍योरिटी देता है। अगर 30 से 35 साल की उम्र में टर्मै इन्‍श्‍योरेंस प्‍लान खरीदा जाए तो यह सस्‍ता पड़ता है। जैसे मान लें अगर 35 साल की उम्र का एक व्‍यक्ति 8 से 10 हजार रुपए सालाना प्रीमियम पर 1 करोड़ रुपए का टर्म प्‍लान ले सकता है। उम्र बढ़ने के साथ साथ टर्म प्‍लान महंगा होता जाता है। 

फालतू खर्चों से बचें

अमीर बनने का सबसे अच्छा तरीका है अमीरों की तरह सोच रखना। वो कभी भी ऐसी चीजों में पैसा इन्वेस्ट नहीं करते जो उनके लिए घाटे का सौदा साबित हो। सबसे अच्छा उपाय है फिजूल के खर्चों से बचें और पैसा सोच समझ कर इन्वेस्ट करें। उदाहरण के लिए आप पांच लाख रुपये की एक कार खरीदते हैं लेकिन महज तीन साल के बाद ही उसकी कीमत आधी हो जाती है, जबकि नई कार चलाते समय ही उसका मूल्य 20 से 25 फीसदी तक कम हो जाता है। ये सोचे बिना ही आप अपना शौक पूरा करने के लिए कार खरीद लेते हैं। इन पैसों को अगर आप गोल्ड या प्रॉपर्टी में इन्वेस्ट करें पांच साल के बाद उसकी कीमत 10 से 20 लाख रुपये तक होगी। 

Open in App

संबंधित खबरें

भारतगोवा के नाइट क्लब में भीषण आग, 25 लोगों की गई जान; जानें कैसे हुआ हादसा

भारतGoa Club Fire: नाइट क्लब अग्निकांड में मरने वालों की संख्या बढ़कर 25 हुई, 4 पर्यटकों समेत 14 कर्मचारियों की मौत

भारतGoa Fire: गोवा नाइट क्लब आग मामले में पीएम ने सीएम सावंत से की बात, हालातों का लिया जायजा

कारोबारPetrol Diesel Price Today: संडे मॉर्निंग अपडेट हो गए ईंधन के नए दाम, फटाफट करें चेक

भारतटीचर से लेकर बैंक तक पूरे देश में निकली 51,665 भर्तियां, 31 दिसंबर से पहले करें अप्लाई

पर्सनल फाइनेंस अधिक खबरें

पर्सनल फाइनेंसLIC New Schemes: LIC ने शुरू की 2 नई योजनाएं, पूरे परिवार के लिए मिलेगी ये सुविधा, यहां करें चेक

पर्सनल फाइनेंसPPO Number: रिटायर पेंशनभोगियों के लिए जरूर है PPO नंबर, जानें क्या है ये और ऑनलाइन कैसे करें पता

पर्सनल फाइनेंसLIC Amrit Bal Policy: बच्चों के भविष्य के लिए जरूर कराए LIC की ये पॉलिसी, जानें पूरी पॉलिसी डिटेल्स

पर्सनल फाइनेंसस्टार्टअप कंपनीज को आईपीओ बनाने की मुहिम में जुटे मोटिवेशनल स्पीकर डॉ विवेक बिंद्रा

पर्सनल फाइनेंसRBI ने Mastercard पर लगाया बैन,22 जुलाई से बैंक नहीं जारी कर पाएंगे नए मास्टर डेबिट और क्रेडिट कार्ड