SBI खाताधारकों को झटकाः अब एफडीआई और जमा दरों पर ब्याज में कटौती, जानें नई दरें

By भाषा | Published: July 29, 2019 03:12 PM2019-07-29T15:12:21+5:302019-07-29T15:12:21+5:30

भारतीय स्टेट बैंक ने कहा है कि नई ब्याज दरें एक अगस्त, 2019 से लागू होंगी।

SBI cuts interest rates in FDI | SBI खाताधारकों को झटकाः अब एफडीआई और जमा दरों पर ब्याज में कटौती, जानें नई दरें

SBI खाताधारकों को झटकाः अब एफडीआई और जमा दरों पर ब्याज में कटौती, जानें नई दरें

नयी दिल्ली, 29 जुलाई (भाषा) भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने अपने पास इस समय नकद धन बहुतायत में होने तथा ब्याज दरों में गिरावट के परिदृश्य का हवाला देते हुए विभिन्न परिपक्वता अवधि की जमाओं पर ब्याज दर में कटौती की है। बैंक ने कहा है कि नई ब्याज दरें एक अगस्त, 2019 से लागू होंगी।

एसबीआई ने सोमवार को बयान में कहा लघु अवधि की 179 दिन की सावधि जमा पर ब्याज दर में 0.5 से 0.75 प्रतिशत की कटौती की गई है। इसी तरह दीर्घावधि की सावधि जमाओं पर खुदरा खंड में ब्याज दर में 0.20 और थोक जामा खंड में 0.35 प्रतिशत की कटौती की गई है।

देश के इस सबसे बड़े बैंक ने दो करोड़ रुपये और उससे ऊपर की थोक जमा पर भी ब्याज दर में कटौती की है।

इस बीच एक राहत की खबर भी है। भारतीय स्टेट बैंक में 1 अगस्त से आईएमपीएस (इमीडिएट पेमेंट सर्विस) पर कोई शुल्क नहीं देना होगा। अभी तक बैंक अमाउंट के हिसाब से एक निश्चित चार्ज लेता है। आईएमपीएस पैसे ट्रांसफर करने की सुविधा जिसमें चंद मिनटों में दो लाख तक की राशि एक खाते से दूसरे खाते में भेजी जा सकती है।

Web Title: SBI cuts interest rates in FDI

पर्सनल फाइनेंस से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे