SBI ग्राहकों के अकाउंट में होना चाहिए कम से कम इतना रुपया, न होने पर देना होगा पेनल्टी, जानें पूरी डिटेल्स

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 17, 2019 03:19 PM2019-11-17T15:19:43+5:302019-11-17T15:19:43+5:30

बता दें कि ऐवरेज मंथली बैलेंस खातों पर निर्भर करता है। जैसे अगर आप अर्बन और मेट्रो इलाकों के ग्राहक हैं तो आपको अपने अकाउंट में 3,000 रुपये का ऐवरेज मंथली बैलेंस (न्यूनतम बैलेंस) रखना अनिवार्य है।

SBI customers should be in the account of at least this much money, penalty will be given for not having it, know full details | SBI ग्राहकों के अकाउंट में होना चाहिए कम से कम इतना रुपया, न होने पर देना होगा पेनल्टी, जानें पूरी डिटेल्स

SBI ग्राहकों के अकाउंट में होना चाहिए कम से कम इतना रुपया, न होने पर देना होगा पेनल्टी, जानें पूरी डिटेल्स

क्या आप भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के ग्राहक हैं। अगर हां तो क्या आप जानते हैं कि अपने खाते में ऐवरेज मंथली बैलेंस यानी न्यूनतम बैलेंस कितना रख सकते हैं। बता दें कि एसबीआई कई प्रकार के अकाउंट की सुविधा उपलब्ध कराता है। जहां ग्राहक पैसे इनवेस्ट करता है। 

बता दें कि ऐवरेज मंथली बैलेंस खातों पर निर्भर करता है। जैसे अगर आप अर्बन और मेट्रो इलाकों के ग्राहक हैं तो आपको अपने अकाउंट में 3,000 रुपये का ऐवरेज मंथली बैलेंस (न्यूनतम बैलेंस) रखना अनिवार्य है।

ऐसे ही सेमी-अर्बन इलाकों में ग्राहकों को सेविंग अकाउंट में 2,000 रुपये का ऐवरेज मंथली बैलेंस रखना अनिवार्य है। वहीं, ग्रामीण इलाकों में खाताधारकों को अपने सेविंग अकाउंट में 1,000 रुपये ऐवरेज मंथली बैलेंस रखना अनिवार्य है।

इतना ही नहीं अगर एकाउंट में इससे कम पैसे रहेंगे तो आपको पेनाल्टी भी देना पड़ सकता है। एसबीआई के मुताबिक, बैंक मेट्रो तथा अर्बन इलाकों में न्यूनतम बैलेंस न रखने वाले अपने खाताधारकों से 10 रुपये-15 रुपये प्लस जीएसटी की पेनल्टी वसूलता है।

वहीं, सेमी अर्बन इलाकों में न्यूनतम बैलेंस न रखने वाले ग्राहकों से एसबीआई 7.5 रुपये -12 रुपये प्लस जीएसटी की पेनल्टी वसूलता है। अगर ग्रामीण इलाकों में की बात करें तो न्यूनतम बैलेंस न रखने वाले ग्राहकों से एसबीआई 5-10 रुपये प्लस जीएसटी की पेनल्टी वसूलता है।

Web Title: SBI customers should be in the account of at least this much money, penalty will be given for not having it, know full details

पर्सनल फाइनेंस से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे