इस स्कीम में सालाना 330 रुपये प्रीमियम पर मिलता है 2 लाख रुपये का इंश्योरेंस कवर, जानें सबकुछ

By स्वाति सिंह | Published: September 6, 2020 01:58 PM2020-09-06T13:58:34+5:302020-09-06T13:58:34+5:30

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) एक टर्म इंश्योरेंस प्लान है। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana) में निवेश के बाद अगर व्यक्ति की मौत हो जाती है तो तो उसके परिवार को 2 लाख रुपए मिलते हैं।

Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana: invest rs 330 annually at PMJJBY scheme, get insurance cover of Rs 2 lakh | इस स्कीम में सालाना 330 रुपये प्रीमियम पर मिलता है 2 लाख रुपये का इंश्योरेंस कवर, जानें सबकुछ

पीएमजेजेबीवाई (PMJJBY) स्कीम में एक साल का टाइम पीरियड 1 जून से 31 मई तक होता है।

HighlightsPMJJBY में आप सिर्फ 330 रुपये सालाना प्रीमियम देते हैं तो आपको 2 लाख रुपये का इंश्योरेंस मिलता है। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के लिए आप LIC या अन्य इंश्योरेंस कंपनी में भी आवेदन कर सकते हैं।

मोदी सरकार की स्कीम प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana) में आप सिर्फ 330 रुपये सालाना प्रीमियम देते हैं तो आपको 2 लाख रुपये का इंश्योरेंस मिलता है। 

यह एक साल के लिए लाइफ इंश्योरेंस स्कीम है जिसे हर साल रिन्युअल कराया जा सकता है। इस पीएमजेजेबीवाई (PMJJBY) स्कीम में एक साल का टाइम पीरियड 1 जून से 31 मई तक होता है। 

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) एक टर्म इंश्योरेंस प्लान है। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana) में निवेश के बाद अगर व्यक्ति की मौत हो जाती है तो तो उसके परिवार को 2 लाख रुपए मिलते हैं। अगर पॉलिसीधारक जीवन ज्योति बीमा योजना का समय पूरा होने के बाद भी ठीक-ठाक रहता है तो उसे कोई लाभ नहीं मिलता। वहीं, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY)के लिए सालाना प्रीमियम 330 रुपए है।

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY)

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत जून, जुलाई और अगस्त के लिए सालाना प्रीमियम 330 रुपये देना होगा।

-सितंबर, अक्टूबर और नवंबर माह के लिए इसमें सालाना प्रीमियम 258 रुपये देना होगा।

-दिसंबर, जनवरी और फरवरी के लिए प्रीमियम 172 रुपये और मार्च, अप्रैल और मई के लिए इसमें 86 रुपये सालाना देना होगा।

-आप इनमें से कोई भी स्कीम का लाभ अपने नजदीकी बैंक ब्रांच जाकर प्राप्त कर सकते हैं।

-प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के लिए आप LIC या अन्य इंश्योरेंस कंपनी में भी आवेदन कर सकते हैं।

 

Web Title: Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana: invest rs 330 annually at PMJJBY scheme, get insurance cover of Rs 2 lakh

पर्सनल फाइनेंस से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Insuranceबीमा