EPFO की ब्याज दरों में बदलाव की नहीं उम्मीद, लेकिन 15 हजार से कम सैलरी पाने वालों को मिलेगा फायदा

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: February 13, 2018 01:20 PM2018-02-13T13:20:49+5:302018-02-13T13:32:19+5:30

फाइनेंसियल इयर 2017-18 में पीएफ पर ब्याज दर में किसी प्रकार के बदलाव की कोई उम्मीद नहीं है।

No change in EPFO intrest rate, it may have benefits for salary under 15 thousand | EPFO की ब्याज दरों में बदलाव की नहीं उम्मीद, लेकिन 15 हजार से कम सैलरी पाने वालों को मिलेगा फायदा

EPFO की ब्याज दरों में बदलाव की नहीं उम्मीद, लेकिन 15 हजार से कम सैलरी पाने वालों को मिलेगा फायदा

नई दिल्ली, 13 फरवरी। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के ट्रस्टी की 21 फरवरी को बैठक होने वाली है। वित्त वर्ष 2017-18 में पीएफ पर ब्याज दर में किसी प्रकार के बदलाव की कोई उम्मीद नहीं है। अगर कर्मचारी भविष्य निधि संगठन की इस बैठक में यह फैसला लिया जाता है तो ब्याज दर 8.65 फीसदी ही बनी रहेगी। पिछले साल ईपीएफओ ने ब्याज दर की घोषणा 8.65 की थी, जबकी  2015-16 में ब्याज दर की घोषणा 8.8 फीसदी की थी। लेकिन, इस साल ईपीएफओ ब्याज दर को 8.65 फीसद बनाए रखने के लिए इसी महीना के शुरुआत में 2,886 करोड़ रुपये के एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ईटीएफ) बेच चुका है। 

15 हजार या उससे कम सैलरी वाले कर्मचारियों को मिलेगा फायदा

इस योजना के तहत 1 अप्रैल 2016 के बाद जिन कर्मचारियों को नौकरी मिली है और उनका वेतन 15 हजार से कम है तो ऐसे कर्मचारियों के लिए थोड़ी राहत हैं, इन कर्मचारियों के पीएफ की राशि पर तीन वर्ष तक सब्सिडी दी जाएगी। नोएडा एपरैल एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल के अध्यक्ष ललित ठुकराल के मुताबिक, प्रधानमंत्री रोजगार प्रोत्साहन योजना के तहत नए रोजगार को बढ़ावा मिल रहा है। इस योजना के तहत सरकार कर्मचारियों को 12 फीसदी तक पीएफ देने का योगदान करेगी।

ईपीएफओ को पेपरलेस बनाने का लक्ष्य

केंद्रीय भविष्य निधि आयुक्त डॉ. वीपी जॉय ने कहा कि ईपीएफओ को उमंग ऐप के जरिए पूरी तरह से डिजिटल बनाया जाएगा। इस ऐप के जरिए खाताधारक अपने घर बैठे खाते की जानकारी रख सकेंगे।

Web Title: No change in EPFO intrest rate, it may have benefits for salary under 15 thousand

पर्सनल फाइनेंस से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे