LIC के इस प्लान में एक बार निवेश कर लाइफटाइम हर महीने पा सकते हैं पेंशन, जानें नियम और फायदे

By सुमित राय | Published: August 20, 2020 11:37 AM2020-08-20T11:37:14+5:302020-08-20T11:37:14+5:30

भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की जीवन शांति पॉलिसी में निवेश कर लाइफटाइम पेंशन की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।

LIC Jeevan Shanti Plan: Know premiums, pensions and other benefits details | LIC के इस प्लान में एक बार निवेश कर लाइफटाइम हर महीने पा सकते हैं पेंशन, जानें नियम और फायदे

एलआईसी के इस प्लान में एक बार निवेश कर लाइफटाइम हर महीने पेंशन पा सकते हैं। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsएलआईसी की जीवन शांति पॉलिसी में एक बार निवेश कर लाइफटाइम हर महीने पेंशन पा सकते हैं।जीवन शांति पॉलिसी में कोई भी भारतीय नागरिक, जिसकी उम्र 30 साल से 85 साल के बीच हो निवेश कर सकता है।

कोरोना वायरस के संक्रमण के बीच हर किसी को आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और इस बीच लोगों को रिटायरमेंट को लेकर चिंता ज्यादा बढ़ गई है। ऐसे में हम भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की एक ऐसी पॉलिसी के बारे में बता रहे हैं, जिसमें एक बार निवेश कर लाइफटाइम हर महीने पेंशन पा सकते हैं।

एलआईसी की जीवन शांति पॉलिसी (LIC Jeevan Shanti Plan) रिटायरमेंट की टेंशन को दूर कर सकती है। इस पॉलिसी में एक बार निवेश करने के बाद आपको जीवन भर मासिक पेंशन का लाभ मिल सकता है।

कौन और कितना कर सकता है निवेश

एलआईसी की जीवन शांति पॉलिसी में कोई भी भारतीय नागरिक, जिसकी उम्र 30 साल से 85 साल के बीच हो निवेश कर सकता है। इस पॉलिसी में आपको कम से कम 1.5 लाख रुपये निवेश करना होगा, जबकि अधिकतम निवेश की कोई सीमा नहीं है।

पॉलिसी लेने के 5, 10, 15 या 20 साल बाद पेंशन की सुविधा ले सकते है। (प्रतीकात्मक तस्वीर)
पॉलिसी लेने के 5, 10, 15 या 20 साल बाद पेंशन की सुविधा ले सकते है। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

कैसे कर सकते हैं निवेश

भारतीय जीवन बीमा निगम की जीवन शांति पॉलिसी को आप ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरीकों से खरीद सकते हैं। ऑनलाइन खरीदने के लिए आपको एलआईसी की वेबसाइट www.licindia.in पर विजिट करना होगा।

किस तरह का ले सकते हैं फायदा

एलआईसी की जीवन शांति पॉलिसी में आपको मंथली पेंशन की सुविधा मिलती है, जिसमें आप दो विकल्प में से चुन सकते हैं। इसके तहत पहला विकल्प इमीडिएट एन्युटी और दूसरा विकल्प डेफ्फर्ड एन्युटी है। इमीडिएट एन्युटी विकल्प में आप पॉलिसी खरीदने के तुरंत बाद ही पेंशन की सुविधा मिल जाती है, जबकि डेफ्फर्ड एन्युटी विकल्प में पॉलिसी लेने के 5, 10, 15 या 20 साल बाद पेंशन की सुविधा ले सकते है।

एक साल बाद लोन लेने की सुविधा

भारतीय जीवन बीमा निगम की जीवन शांति पॉलिसी के साथ आपको लोन की भी सुविधा मिलती है। पॉलिसी लेने के एक साल बाद आप पॉलिसी पर लोन ले सकते हैं।

Web Title: LIC Jeevan Shanti Plan: Know premiums, pensions and other benefits details

पर्सनल फाइनेंस से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे