मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में पहला IPO: 24 जून को खुलेगा IndiaMart का इश्यू , कंपनी को 475 करोड़ रुपये जुटाए जाने की उम्मीद

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 24, 2019 08:27 IST2019-06-24T08:27:36+5:302019-06-24T08:27:36+5:30

इंडियामार्ट इंटरमेश बिजनेस प्रोडक्ट्स और सर्विसेज के लिए भारत की सबसे बड़ी ऑनलाइन बिजनेस टू बिजनेस (B2B) मार्केटप्लेस है।

IndiaMart InterMesh IPO open on June 24, Shares price band set at Rs 970-973 | मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में पहला IPO: 24 जून को खुलेगा IndiaMart का इश्यू , कंपनी को 475 करोड़ रुपये जुटाए जाने की उम्मीद

कंपनी आईपीओ के जरिए करीब 475 करोड़ रुपये जुटा सकती है।

बिजनेस प्रोडक्ट और सर्विसेज के लिए ऑनलाइन मार्केटप्लेस उपलब्ध कराने वाली कंपनी इंडियामार्ट इंटरमेश का इनीशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) 24 जून को खुलेगा। कंपनी ने बुधवार को एक बयान में बताया कि इसमें बोली के लिए मूल्य का दायरा 970 से 973 रुपये तय किया गया है। इंडियामार्ट का आईपीओ 24 जून को खुलेगा और 26 जून को सब्सक्रिप्शन बंद होगा।

बता दें, मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के दौरान शेयर बाजार में आने वाला यह पहला आईपीओ है। बयान के मुताबिक इस आईपीओ में 48,87,862 शेयर जारी किए जाएंगे। कंपनी के प्रवर्तक दिनेश चंद्र अग्रवाल और बृजेश कुमार अग्रवाल अपने 14,30,109 शेयर की बिक्री करेंगे। 

इसके अलावा कंपनी की निवेशक इंटेल कैपिटल (मॉरीशस), एमेडस-4 डीपीएफ और एकॉइन फ्रंटियर इंक्लूजन मॉरीशस 33,20,753 शेयर की बिक्री करेंगी। वहीं अन्य शेयरधारक 1,37,000 शेयर की बिक्री करेंगे।

कंपनी को 475 करोड़ रुपये जुटाए जाने की उम्मीद
इश्यू के अपर प्राइस बैंड पर कंपनी आईपीओ के जरिए करीब 475 करोड़ रुपये जुटा सकती है। इक्विटी शेयर्स को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) दोनों पर लिस्ट किए जाने का प्रस्ताव है।

ICICI सिक्यॉरिटीज, एडेलविस फाइनैंशल सर्विसेज और जेफरीज, इंडियामार्ट के इश्यू की बिक्री के लिए लीड मैनेजर हैं। इंडियामार्ट इंटरमेश बिजनेस प्रोडक्ट्स और सर्विसेज के लिए भारत की सबसे बड़ी ऑनलाइन बिजनेस टू बिजनेस (B2B) मार्केटप्लेस है।

Web Title: IndiaMart InterMesh IPO open on June 24, Shares price band set at Rs 970-973

पर्सनल फाइनेंस से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे