रोजाना 100 रुपये बचाकर आप भी बन सकते हैं 'करोड़पति', यहां जानें कैसे

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 23, 2019 05:14 PM2019-11-23T17:14:18+5:302019-11-23T17:18:44+5:30

SIP: अगर आप म्यूचुअल फंड की सिस्टेमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (एसआईपी) में रोज मात्र सौ रुपये के हिसाब से भी निवेश करते हैं तो आप महीने का लगभग तीन हजार रुपये तक बचा सकते हैं। ऐसे में अगर हिसाब लगाए तो पंद्रह फीसदी रिटर्न के हिसाब तीस साल में औसतन 2,07,69,839 रुपये मिलेंगे। जबकि आपने सिर्फ सिर्फ 10,80,000 निवेश किया होगा।

How to become crorepati: SIP, Systematic investment plan invest here, save rupees 100 and become crorepati | रोजाना 100 रुपये बचाकर आप भी बन सकते हैं 'करोड़पति', यहां जानें कैसे

। टॉप 10 लार्ज कैप म्यूचुअल फंड की इन शेयरों में 33 फीसदी होल्डिंग है।

Highlights एसआईपी आपको अपने हिसाब से निवेश करने की सुविधा भी देता है।आप अपनी इनकम के हिसाब से पैसे निवेश कर सकते हैं।

सिर्फ अमीर बनने की चाहत रखने से कोई अमीर नहीं बन सकता ना ही घर बैठे बैठे मोटा कमाया जा सकता है। लेकिन अगर थोड़ी समझ हो तो आप बस थोड़ा सा इन्वेस्ट करके अच्छी रकम जमा कर सकते है। हम आपको बताते है कैसे सिर्फ 100 रुपये बचाकर आप कुछ सालों में करोड़पति बन सकते हैं। वैसे तो निवेश करने के कई विकल्प हैं लेकिन अगर आप म्यूचुअल फंड में पैसा लगाते हैं तो आपको काफी अच्छा रिटर्न मिल सकता है।

रोजाना बचाएं सिर्फ 100 रुपये 

अगर आप म्यूचुअल फंड की सिस्टेमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (एसआईपी) में रोज मात्र सौ रुपये के हिसाब से भी निवेश करते हैं तो आप महीने का लगभग तीन हजार रुपये तक बचा सकते हैं। ऐसे में अगर हिसाब लगाए तो पंद्रह फीसदी रिटर्न के हिसाब तीस साल में औसतन 2,07,69,839 रुपये मिलेंगे। जबकि आपने सिर्फ सिर्फ 10,80,000 निवेश किया होगा।

यही नहीं, म्यूचुअल फंड एसआईपी आपको अपने हिसाब से निवेश करने की सुविधा भी देता है। इसमे आप अपनी इनकम के हिसाब से पैसे निवेश कर सकते हैं। म्यूच्यूअल फंड के एसआईपी में निवेश करने के लिए जरुरी नहीं की आप शेयर बाजार की स्थिति को देखें या कोई मोटी रकम का इंतजार करें। अगर आप प्रति माह 500 रुपये के साथ निवेश शुरू करना चाहतें हैं तो कर सकते हैं और निवेश की समय सीमा 5 साल ही लेकर चलें। 

SIP में निवेश करने के लिए ये कंपनी है बेहतर

एक्सपर्ट के मुताबिक, अन्य फंड्स की तुलना में बेहतर परफॉर्मेंस करने वालों की तुलना में एचडीएफसी इक्विटी ग्रोथ, एबीएसएल फ्रंटलाइन इक्विटी, कोटक सिलेक्ट फोकस फंड, एसबीआई ब्लूचिप रेगुलर ग्रोथ, आईसीआईसीआई प्रु।फोकस्ड ब्लूचिप इक्विटी, आईसीआईसीआई प्रु। वैल्यू डिस्कवरी, एचडीएफसी टॉप 200, मोतीलाल ओसवाल मल्टीकैप 35, फ्रैंकलिन इंडिया प्राइमा प्लस, आईसीआईसीआई प्रु। डायनैमिक प्लान म्यूचुअल फंड शामिल है। इनमें निवेश करना एक बेहतर विकल्प साबित हो सकता है।

इन 10 शेयरों की निफ्टी (एनएसई का बेंचमार्क इंडेक्स) में हिस्सेदारी 54 फीसदी है। टॉप 10 लार्ज कैप म्यूचुअल फंड की इन शेयरों में 33 फीसदी होल्डिंग है। बाकी निवेशक दूसरे शेयरों में पैसे लगाते हैं। उतार-चढ़ाव का असर कम करने के लिए निवेश डायवर्सिफाई करना होता है।

आपको बता दें कि कई अध्ययनों से यह साबित हो चुका है इक्विटी एक एसेट क्लास के तौर पर सबसे बेहतरीन रिटर्न देते हैं। अगर आप भी इनमें निवेश करना चाहते हैं तो उसके लिए सबसे बेहतरीन तरीका है म्यूच्यूअल फंड जिसके जरिए आप निवेश कर सकते हैं। इसमें आप निवेश की शुरुआत 500 रुपये प्रति माह जितनी छोटी रकम से कर सकते हैं। 

फंड मैनेजर रिटर्न और जोखिम के आधार आपके पैसों को कई जगहों पर निवेश करता है। म्यूचुअल फंड हाउस इक्विटी, बॉन्ड, मुद्रा बाजार के साधनों या अन्य सिक्यॉरिटीज में निवेश करते हैं, जिससे निवेशकों को कम-से-कम जोखिम में ज्यादा-से-ज्यादा रिटर्न हासिल हो सके। 

कम समय में होता है ज्यादा फायदा

एसआईपी इक्विटी म्‍यूचुअल फंडों में निवेश करने का सबसे जरिया है। इसमें आप जितने पैसे लगातें हैं आपको उस म्यूच्यूअल फंड के यूनिट आवंटित कर दिए जाते हैं। इसमें होता यह है कि अगर बाजार में तेजी आती है तो यूनिट कम हो जाते हैं और जब बाजार में गिरावट का दौर होगा तब यूनिट ज्यादा हो जाएंगे। 

Web Title: How to become crorepati: SIP, Systematic investment plan invest here, save rupees 100 and become crorepati

पर्सनल फाइनेंस से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे