त्योहार से पहले मोदी सरकार की सौगात, EPFO के 6 करोड़ से अधिक खाता धारकों को मिलेगा 8.66 प्रतिशत ब्याज

By भाषा | Published: September 17, 2019 02:47 PM2019-09-17T14:47:07+5:302019-09-17T14:49:08+5:30

वर्तमान में ईपीएफओ खातों में दावों का निपटान 8.55 प्रतिशत की ब्याज दर पर किया जा रहा है। यह दर 2017-18 के दौरान लागू थी। 

EPFO members to get 8.65 percent interest for 2018-19: Labor Minister | त्योहार से पहले मोदी सरकार की सौगात, EPFO के 6 करोड़ से अधिक खाता धारकों को मिलेगा 8.66 प्रतिशत ब्याज

त्योहार से पहले मोदी सरकार की सौगात, EPFO के 6 करोड़ से अधिक खाता धारकों को मिलेगा 8.66 प्रतिशत ब्याज

श्रम मंत्री संतोष गंगवार ने मंगलवार को कहा कि कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) के छह करोड़ से अधिक खाता धारकों को 2018-19 के लिए उनकी भविष्य निधि जमा पर 8.65 प्रतिशत की दर से ब्याज दिया जायेगा।

ईपीएफओ के लिए निर्णय लेने वाले शीर्ष निकाय केंद्रीय न्यासी बोर्ड ने इस साल फरवरी में बीते वित्त वर्ष के लिए 8.65 प्रतिशत की दर से ब्याज देने की अनुमति दी थी। बाद में इस प्रस्ताव को वित्त मंत्रालय की मंजूरी के लिए भेजा गया।

गंगवार ने यहां एक कार्यक्रम से अलग संवाददाताओं से कहा, ‘‘त्यौहार से पहले की सौगात है। ईपीएफओ के छह करोड़ से अधिक सदस्यों को 2018-19 के लिए 8.65 प्रतिशत की दर से ब्याज दिया जायेगा।’’

वर्तमान में ईपीएफओ खातों में दावों का निपटान 8.55 प्रतिशत की ब्याज दर पर किया जा रहा है। यह दर 2017-18 के दौरान लागू थी। 

Web Title: EPFO members to get 8.65 percent interest for 2018-19: Labor Minister

पर्सनल फाइनेंस से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे